Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Apr, 2024 12:32 PM
बाबिल खान इस समय दिवंगत पापा इरफान खान के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। दिवंगत एक्टर इरफान के बेटे बाबिल इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की जद्दोजहद में हैं। बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस संग पिता की पुरानी यादें शेयर करते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने एक...
मुंबई:बाबिल खान इस समय दिवंगत पापा इरफान खान के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। दिवंगत एक्टर इरफान के बेटे बाबिल इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की जद्दोजहद में हैं।
बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस संग पिता की पुरानी यादें शेयर करते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर फैंस को चिंता में डाल दिया। इस पोस्ट में वह हार मानने और बाबा के पास चले जाने का जिक्र कर रहे हैं हालांकि जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ बाबिल ने इसे डिलीट कर दिया।
बाबिल खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में बीती देर रात एक पोस्ट शेयर किया था। जहां लिखा था- 'कई बार मुझे हार मानकर बाबा के पास जाने जैसा महसूस होता है।'
कुछ हफ्ते पहले बाबिल ने पापा इरफान खान और मां सुतापा सिकदर की पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में इरफान अपनी बीवी की तरफ देख रहे हैं और सुतापा कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रही हैं।
इसके साथ बाबिल ने कैप्शन में लिखा था-'मैं आपको मिस करने वाला हूं, आपको पता है? अपनी छतरी के नीचे खड़ा हूं। मैं आपको मिस करने वाला हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अब बारिश में डांस करने का समय आ गया है।'
मालूम हो कि इरफान खान ने 'सलाम बॉम्बे!', 'लाइन इन ए... मेट्रो', 'द लंचबॉक्स' जैसी फिल्मों में काम किया है। इरफान खान का अप्रैल 2020 में कैंसर के चलते निधन हो गया। बाबिल के काम की बात करें तो उन्होंने 'कला' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। कला फिल्म के बाद बाबिल खान केके मेनन, आर माधवन और दिव्येंदु के साथ 'द रेलवे मैन' सीरीज में नजर आए। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो बाबिल खान, जल्द ही शूजित सरकार के अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।