Edited By Parminder Kaur, Updated: 01 Mar, 2021 03:15 PM
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस बीते दिनों ''बिग बॉस 14'' में एजाज खान की प्रॉक्सी के रूप में नजर आईं थी। देवोलीना बिग बॉस में ज्यादा कुछ नही कर पाई थी और फिनाले से पहले ही शो से बाहर हो गई थी। एक्ट्रेस...
मुंबई. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस बीते दिनों 'बिग बॉस 14' में एजाज खान की प्रॉक्सी के रूप में नजर आईं थी। देवोलीना बिग बॉस में ज्यादा कुछ नही कर पाई थी और फिनाले से पहले ही शो से बाहर हो गई थी। एक्ट्रेस ने शो के दौरान अपने रिलेशनशिप को लेकर और 2022 में शादी करने को लेकर खुलासा किया।
इस बारे में बात करते हुए देवोलीना ने कहा- 'बिग बॉस में एंट्री करने से पहले ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने रिश्ते को आगे लेकर जाऊंगी। मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं करती। मेरा मानना है कि रिश्ते में आपसी समझ का होना जरूरी है। हम एक-दूसरे के साथ को एंजॉय करते हैं।'
बॉयफ्रेंड के बारे में पूछने पर देवोलीना ने कहा- 'मैं 'बुरी नजर' जैसी चीजों पर विश्वास करती हूं। यही कारण है कि ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं करूंगी। हां, इतना जरूर कहूंगी कि यदि सब ठीक रहा तो 2022 हमारा वेडिंग ईयर हो सकता है।'
काम की बात करें तो देवोलीना इन दिनों 'साथ निभाना साथिया 2' में नजर आ रही हैं। 'बिग बॉस 14' में एजाज खान के प्रॉक्सी बनकर पहुंची देवोलीना ने घर में खूब घमासान किया। अर्शी खान,रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली से उनका खूब झगड़ा हुआ। वह फिनाले में जगह नहीं बना पाईं।