Edited By Smita Sharma, Updated: 10 May, 2024 02:17 PM
भाजपा सांसद और एक्टर रवि किशन रवि किशन ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने इस बार भी रवि किशन पर भरोसा जताकर उन्हें गोरखपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।नामांकन से पहले उन्होंने पत्नी प्रीती किशन के साथ गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। उन्होंने पत्नी...
मुंबई: भाजपा सांसद और एक्टर रवि किशन रवि किशन ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने इस बार भी रवि किशन पर भरोसा जताकर उन्हें गोरखपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
नामांकन से पहले उन्होंने पत्नी प्रीती किशन के साथ गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। उन्होंने पत्नी संग पूजा-अर्चना की।लुक की बात करें तो रवि किशन ओरेंज कुर्ता और व्हाइट धोती में नजर आए। माथे पर चंदन लगाए रवि किशन भक्ति में डूबे दिखे।
वहीं उनकी पत्नी साड़ी लुक में दिखी। वह भी पति संग पूजा अर्चना करती नजर आईं। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
अपने नामांकन के मौके पर रवि किशन भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ई मंदिर क सीट बा, खड़ाऊ रखकर सेवा कर रहा हूं। महराज जी ने ऊंगली पकड़ कर कहां से कहां पहुंचा दिया मुझे।