Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बिना शादी के दूसरी बार प्रेग्रेंट होने पर हुई ट्रोल
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 06 Jun, 2023 03:52 PM
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमेट्रेड्स एक बार फिर मां बनने वाली हैं
मुंबई। बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमेट्रेड्स एक बार फिर मां बनने वाली हैं। गैब्रिएला ने हाल ही में एक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा है, "क्या यह सच है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है।" कई लोगों ने उनकी फोटोज पर बधाई दी।
इसके पहले गैब्रिएला डिमेट्रेड्स ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, "अभी क्या फोटो शेयर करें।" लोग गैब्रिएला की दूसरी प्रेग्रेंसी पर सवाल उठा रहे हैं। ट्रेलर्स ये जानना चाहते हैं कि कपल शादी कब करेगा? आपको बता दें कि कपल का एक बेटा भी है।
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डिमेट्रेड्स को 2019 में एक बेटा हुआ था। उन्होंने बेटे का नाम अरिक रामपाल रखा है। वहीं, अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया से तलाक ले लिया है। उनसे उन्हें दो बेटियां हैं। गैब्रिएला डिमेट्रेड्स मॉडल और एक्ट्रेस है।