अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने वामिका और अकाय की प्राइवेसी रखने के लिए पापराजी को दिया धन्यवाद
Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 14 May, 2024 02:21 PM
बेटी वामिका और नवजात बेटे अकाय के गौरवान्वित माता-पिता अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बच्चों की गोपनीयता की रक्षा के प्रति उनकी विचारशीलता के लिए पापराज़ी का आभार व्यक्त किया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बेटी वामिका और नवजात बेटे अकाय के गौरवान्वित माता-पिता अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बच्चों की गोपनीयता की रक्षा के प्रति उनकी विचारशीलता के लिए पापराज़ी का आभार व्यक्त किया है।
मीडिया को एक सुन्दर नोट भेजते हुए उसमें, जोड़े ने लिखा, “हमारे बच्चों की गोपनीयता का सम्मान करने और हमेशा सहयोग करने के लिए धन्यवाद! विथ लव, अनुष्का और विराट”
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
विरुष्का एक लो-प्रोफाइल जीवन जीते हैं ताकि वे और उनके बच्चे लगातार मीडिया की नजरों से बच सकें और एक सामान्य पारिवारिक जीवन जी सकें। वे इस तथ्य के बारे में बेहद विचारशील हैं कि उनकी गोपनीयता की रक्षा करने से उनके परिवार और वे अपने बच्चों की परवरिश पर अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं।