ऋषभ पंत को मिलने हॉस्पिटल पहुंचे अनुपम खेर और अनिल कपूर, बोले-वह फाइटर हैं, पूरे देश की दुआएं उनके साथ

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Dec, 2022 11:08 AM

anupam kher and anil kapoor reached hospital to meet rishabh pant

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह भीषम एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आईं। ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद हर कोई उनकी अच्छी सेहत की दुआ मांग रहा है। इसी बीच एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर शनिवार सुबह ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे और वहां...

बॉलीवुड तड़का टीम. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह भीषम एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आईं। ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद हर कोई उनकी अच्छी सेहत की दुआ मांग रहा है। इसी बीच एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर शनिवार सुबह ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे और वहां पहुंचकर उनका हाल जाना। क्रिकेटर से मिलने के बाद एक्टर्स ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि उनका हाल कैसा है।

PunjabKesari

अनुपम खेर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बताया, ‘हम पंत और उनकी मां से मिले। ऋषभ अब काफी बेहतर हैं। लोगों से उसके लिए प्रार्थना करने की अपील करें, ताकि वह जल्द ठीक हो जाएं। वह फाइटर हैं, पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं।’ 

PunjabKesari


वहीं, अनिल कपूर ने कहा, ‘ऋषभ पंत का फैन हूं, इस नाते उनसे मिलने और हालचाल जानने आया था। वह जोश में हैं। हमें जो-जो फिक्र थी, अब बिल्कुल नहीं है। वह ठीक हैं।'


अनिल ने आगे कहा, 'उन्हें हमने थोड़ा हंसाया भी। हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर मिलने गए थे।’ अनुपम खेर ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसे समय में सभी को मिलने जाना चाहिए। हमने हॉस्पिटल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए उनसे मुलाकात की।'

 

बता दें कि ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने और परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई और इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। हालांकि, अब उनकी तबीयत पहले से काफी  बेहतर है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!