Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Apr, 2024 03:08 PM
लोकसभा चुनाव में अब बस तीन दिन बचे हैं। ऐसे में र उम्मीदवार चाहता है कि वो किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी में ना पड़े लेकिन बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन के साथ को उल्टा हो गया। रवि किशन को लेकर एक नया बवाल खड़ा हो गया है। एक महिला सामने आई है जिसने...
मुंबई: लोकसभा चुनाव में अब बस तीन दिन बचे हैं। ऐसे में र उम्मीदवार चाहता है कि वो किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी में ना पड़े लेकिन बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन के साथ को उल्टा हो गया। रवि किशन को लेकर एक नया बवाल खड़ा हो गया है।
एक महिला सामने आई है जिसने दावा किया है कि रवि किशन उनके पति हैं। इतना ही नहीं उनकी एक बेटी भी है जिसे एक्टर अपना नाम नहीं दे रहे। जैसे ही ये खबर सामने आई सुर्खियों में रवि किशन का नाम चमकने लगा।
रवि किशन को अपना पति बताने वाली इस महिला का नाम अपर्णा ठाकुर है। अपर्णा ठाकुर की मानें तो रवि किशन के साथ उनकी शादी साल 1996 में मुंबई के मलाड में हुई थी। महिला ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा-'मेरा नाम अपर्णा है और मेरी बेटी सांसद और एक्टर रवि किशन की बेटी है जिसे वह स्वीकार नहीं कर रहे हैं।''
अपर्णा ने चेतावनी देते हुए कहा- 'मैं इसके लिए कोर्ट भी जा रही हूं।'मैं मुख्यमंत्री से मांग करती हूं कि मेरी बेटी को न्याय मिले। मैं रवि किशन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहतीं, लेकिन अपनी बेटी के हक के लिए अदालत तक जाऊंगी।'