Met Gala 2024: जेंडया से लेकर किम कर्दाशियन तक.. रेत,जंगल,तितलियां और फूल ओढ़कर आईं हसीनाओं ने दिखाया फैशन का जलवा
Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2024 02:41 PM
मेट गाला दुनिया का सबसे चर्चित फैशन शो है जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं। इस साल ये इवेंट न्यूयाॅर्क में चल रहा है। बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मेट गाला में साड़ी लुक से सबका दिल जीत लिया है। हर कोने में उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। इनके...
लंदन: मेट गाला दुनिया का सबसे चर्चित फैशन शो है जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं। इस साल ये इवेंट न्यूयाॅर्क में चल रहा है। बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मेट गाला में साड़ी लुक से सबका दिल जीत लिया है।
हर कोने में उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। इनके अलावा अन्य हसीनाओं ने भी कहर ढाया है जिनकी तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल है। देखें तस्वीरें...
जेंडया
केंडल जेनर
काइली जेनर
गीगी हदीद
किम कार्दशियन
एरियाना ग्रांडे
टायला
जेनिफर लोपेज
निकी मिनाज