Edited By suman prajapati, Updated: 05 Jan, 2026 04:53 PM

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर, 2025 को निधन हो गया था। उनके निधन से उनका परिवार बुरी तरह टूट गया था। ऐसे समय में मीडिया उनके परिवार की हर छोटी-छोटी कवरेज पर जुटा हुआ था। इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पिता के निधन से टूटे सनी...
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर, 2025 को निधन हो गया था। उनके निधन से उनका परिवार बुरी तरह टूट गया था। ऐसे समय में मीडिया उनके परिवार की हर छोटी-छोटी कवरेज पर जुटा हुआ था। इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पिता के निधन से टूटे सनी देओल मीडिया पर भड़ास निकालते नजर आए थे। वहीं, अब काफी समय बाद हेमा मालिनी ने सनी देओल के इस बर्ताव पर प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी देओल के उस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमा मालिनी ने कहा- इस दौरान उनके परिवार को काफी परेशान किया गया। एक्ट्रेस ने कहा - 'उस समय सनी बहुत ही भावुक और गुस्से में थे। परिवार उन दिनों बहुत मुश्किल समय से गुजर रहा था और मीडिया हमारी गाड़ियों का पीछा कर रहे थे, वह हमारी गाड़ियों के पीछे-पीछे भाग रहे थे। बहुत परेशान किया गया उन दिनों, हैरेसमेंट बहुत हुआ था। मैंने सोशल मीडिया पर अपने भी कई वीडियो देखे, जिसमें मेरी आंखें लाल हैं और आंसू बह रहे हैं। इतना कंटेंट अभी भी देख रही हूं, मैं बस लोगों से यही गुजारिश करूंगी कि ऐसे कंटेंट पर विश्वास ना करें।'

हेमा मालिनी ने आगे कहा- 'उन वीडियोज के चलते मेरे जानने वाले मुझे लेकर चिंतित हो गए, कई ने मैसेज किया और मेरा हाल-चाल पूछा। मगर मैं एक बहुत ही मजबूत महिला हूं, अपने इमोशन्स को अपने तक रखती हूं। 20 साल पहले जब मेरी मां का निधन हुआ था तो मुझे लगा था कि मैं उनके बिना कैसे रह पाऊंगी। लेकिन, मैं यहां हूं। जिंदगी हमें यही सिखाती है कि वक्त कभी किसी के लिए नहीं रुकता, मैं अपनी बेटियों को भी यही सिखाती हूं।'

बता दें, धर्मेंद्र का निधन 89 वर्ष की आयु में हुआ था। वो अपने आखिरी दिनों में काफी बीमार चल रहे थे। सांस लेने की तकलीफ के बाद वे कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे और फिर घर पर भी उनका इलाज चला, लेकिन एक्टर बीमारी से उबर नहीं पाए और 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए।