सिंपल साड़ी और ट्रेडिशनल मंगलसूत्र...बीवी नंबर 1 है शीतल ठाकुर, विक्रांत की पत्नी की सादगी पर लट्टू हुए फैंस

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2025 11:20 AM

vikrant massey wife sheetal thakur simplicity in saree with mangalsutra

टीवी के बाद विक्रांत मैसी बॉलीवुड में भी खूब नाम कमा रहे हैं। प्रोफैशन लाइफ के साथ-साथ विक्रांत पर्सनल लाइफ में भी बैलेंस रखते हैं। उन्हें अक्सर पत्नी शीतल ठाकुर और बेटे के साथ समय बिताते देखा गया है। अब एक बार फिर विक्रांत ने अपनी बीवी और बेटे के...

मुंबई:टीवी के बाद विक्रांत मैसी बॉलीवुड में भी खूब नाम कमा रहे हैं। प्रोफैशन लाइफ के साथ-साथ विक्रांत पर्सनल लाइफ में भी बैलेंस रखते हैं। उन्हें अक्सर पत्नी शीतल ठाकुर और बेटे के साथ समय बिताते देखा गया है। अब एक बार फिर विक्रांत ने अपनी बीवी और बेटे के साथ तस्वीर शेयर की, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस फोटो को देख हर कोई शीतल की सादगी की तारीफ कर रहा है।आमतौर पर सितारों की पत्नी हमेशा स्टाइलिश आउटफिट्स और मेकअप के साथ दिखती हैं लेकिन शीतल का इन सबसे कोई लेना देना नहीं है।

PunjabKesari

 

यही वजह है कि इस तस्वीर में वह सादी सी साड़ी में नजर आ रही हैं। ऑफ वाइट कलर की साड़ी में शीतल बहुत सुंदर लग रही हैं। हसीना की साड़ी कॉटन की है, जो गर्मियों में पहनने के लिए परफेक्ट रहती है। साड़ी पर नीले और हरे रंग के फूल और पत्तियों वाले डिजाइन प्रिंट हुए नजर आ रहे हैं। शीतल ने स्ट्राइप्स डिजाइन वाला ब्लाउज पहना है जबकि साड़ी को क्लासिक तरीके से ड्रैप कर उनका पल्लू लहराता हुआ नजर आ रहा है। 

PunjabKesari

मंगलसूत्र पर अटकी सबकी नजर

आजकल कई तरह के मंगलसूत्र के डिजाइन देखने के लिए मिलते हैं। लेकिन मॉर्डन स्टाइल छोड़ शीतल ट्रैडशिनल मंगलसूत्र पहनी नजर आ रहे हैं, जो काफी लंबा है। मंगलसूत्र की चेन ब्लैक बीड्स से बनी है। इसके साथ ही बीच-बीच में गोल्ड की डिजाइनिंग भी हुई है।पेडेंट पार्ट सोने का है, जिसपर छोटे-छोटे डिजाइन बने नजर आ रहे हैं। शीतल गोल्ड के हुला हुप्स इयररिंग्स भी पहनी दिखीं। 

PunjabKesari

सिपंल- सी साड़ी के साथ शीतल ने मेकअप भी लाइट रखा। डॉर्क ब्लैक आईब्रो और मोटा- सा काजल उनकी आंखों को सुंदर बना रहा है।चिक्स को हसीना ने ब्लश की मदद से हाइलाइट किया। ब्यूटी एन्हांस करने के लिए वो न्यूड शेड लिप्सिटक लगाई नजर आ रही हैं।लुक में चार-चांद लगाए शीतल की रेड कलर की पीयर शेप बिंदी ने जिसपर स्टोन भी लगे हैं।

विक्रांत भी प्लेन वाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं, जिसका कॉलर स्टाइल क्लासी लग रहा है। वहीं, स्लीव्स भी फुल लेंथ हैं। इसके साथ में उन्होंने साफा भी पहना है। कपल का प्यारा बेबी जेब्रा डिजाइन वाला शर्ट स्टाइल कुर्ता और मैचिंग शॉर्ट्स पहना नजर आया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!