Edited By suman prajapati, Updated: 13 Jul, 2025 11:34 AM

. मनोरंजन जगत की दुनिया से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और नेता कोटा श्रीनिवास राव अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इसके साथ ही...
मुंबई. मनोरंजन जगत की दुनिया से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और नेता कोटा श्रीनिवास राव अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इसके साथ ही राजनीति से जुड़े नेता भी सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर दुख जता रहे है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर कोटा श्रीनिवास के परिवार के प्रति शोक जताया है और लिखा, 'अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग चार दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी। खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेंगी। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल की और जनता की सेवा की। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'
निधन से पहले वायरल हुई थी तस्वीर
दिवंगत एक्टर कोटा श्रीनिवास राव की बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे बेहद कमजोर नजर आ रहे थे। इस तस्वीर में एक्टर के एक पैर में पट्टी बंधी थी और दूसरे पैर में भी चोट के निशान थे। एक्टर की ये हालत देख उनके फैंस हैरान रह गए थे।
तेलुगु इंडस्ट्री का जाना-माना नाम
कोटा श्रीनिवास राव तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। उन्होंने 1978 में फिल्म 'प्राणम खरीदु' से डेब्यू किया था। लगभग 40 साल से भी लंबे अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 750 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया।
फिल्म इंडस्ट्री के अलावा राव ने राजनीति में भी अपनी सेवाएं दी थीं। साल 1999 से लेकर 2004 तक वे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा ईस्ट से विधायक रहे थे।