Edited By suman prajapati, Updated: 12 Jul, 2024 04:58 PM
एक्टर वरुण धवन इन दिनों फादरहुड को एंजॉय कर रहे हैं। उनकी पत्नी नताशा दलाल ने जून के महीने में अपनी बेटी का स्वागत किया था। पहले बच्चे का स्वागत कर कपल बेहद खुश है और उसके साथ खुशियों के पल संजोता नजर आता है। अब हाल ही पापा वरुण ने एक वीडियो शेयर कर...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर वरुण धवन इन दिनों फादरहुड को एंजॉय कर रहे हैं। उनकी पत्नी नताशा दलाल ने जून के महीने में अपनी बेटी का स्वागत किया था। पहले बच्चे का स्वागत कर कपल बेहद खुश है और उसके साथ खुशियों के पल संजोता नजर आता है। अब हाल ही पापा वरुण ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह अपनी बेटी का ध्यान खींचने के लिए क्या-क्या करते हैं।
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने मुंह में अंगुली डालकर अलग तरह की आवाज निकालते हैं ताकि वह अपनी बेटी का ध्यान अपनी ओर खींच सके। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘अपनी बेबी का ध्यान खींचने के लिए…’. एक्टर के इस वीडियो पर फैंस ने खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें, वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसका कपल ने अभी तक फेस रिवील नहीं किया है और न ही अभी तक नाम का खुलासा किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘सिटाडेल’ में भी नजर आएंगे।