कोरोना संकट में उर्वशी ने दान किए 5 करोड़, कहा 'हम साथ मिलकर इसे पूरी दुनिया से हरा सकते हैं'

Edited By suman prajapati, Updated: 12 May, 2020 10:09 AM

urvashi rautela donates 5 crores in corona crisis

देश में कोरोना संकट का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड स्टार्स हर संभव तरीके से योगदान दे रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस महामारी से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं। एक्ट्रेस ने पीड़ितों की सहायता के लिए पांच करोड़...

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना संकट का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड स्टार्स हर संभव तरीके से योगदान दे रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस महामारी से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं। एक्ट्रेस ने पीड़ितों की सहायता के लिए पांच करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। उनके अनुसार इस मुश्किल घडी में हमें एक साथ चलने की जरुरत है और कोई भी दान छोटा नहीं होता।

PunjabKesari

उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को वर्चुअल डांस मास्टरक्लास आयोजित करने की जानकारी दी। उसका सेशन उन सभी के लिए मुफ्त है, जो अपना वजन कम करना चाहते हैं और डांस सीखना चाहते हैं। इस सेशन में उन्होंने जुम्बा, तबता और लैटिन डांस सिखाया. टिकटॉक पर डांस मास्टरक्लास के चलते 1.8 करोड़ लोगों उनके साथ जुडे। इससे उर्वशी को पांच करोड़ रुपये मिले, जिसे उन्होंने कोरोना वायरस की पीडितों की मदद के लिए दान कर दिया।

PunjabKesari
एक्ट्रेस ने कहा, मैं सभी की बहुत शुक्रगुजार हूं, न सिर्फ स्टार्स, नेता, सिंगर्स और एथलीटो के लिए ही, बल्कि हर आम लोगों के लिए भी आभारी हूं। इस समय हम सभी को एक साथ रहने की जरूरत है और हमें सबके समर्थन की आवश्यकता है, कोई भी दान छोटा नहीं होता, हम साथ मिलकर इसे पूरी दुनिया से हरा सकते हैं।"

PunjabKesari

काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' में देखा गया था। इन दिनों वो लॉकडाउन का अच्छे से पालन कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। वो अक्सर फैंस के लिए के इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!