Edited By Updated: 24 Feb, 2017 02:42 PM

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रैस नूतन को दूनिया से गए हुए 25 साल हो चुके हैं
मुंबई: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रैस नूतन को दूनिया से गए हुए 25 साल हो चुके हैं। 16 की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली नूतन ने 23 साल की उम्र में लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल से शादी कर ली थी और दो साल बाद बेटे मोहनीश बहल को जन्म दिया। मां नूतन की तरह मोहनिश भी ग्लैमर की दुनिया से जुड़े।
मोहनिश ने बॉलीवुड का कई फिल्मों में काम किया हैं जैसे मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं अादि। मोहनीश ने 1992 में एक्ट्रैस एकता सोहिनी से शादी कर ली और अब वह दो बेटियों के पिता हैं। बड़ी बेटी प्रनूतन लगभग 24 साल की हैं, वहीं छोटी बेटी कृष्णा की उम्र 8 साल है।
बता दें कि नूतन की बड़ी पोती प्रनूतन लाइमलाइट से दूर रहती हैं। अकेली प्रनूतन ही नहीं बल्कि मोहनीश और उनका परिवार लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है। पिछले साल प्रनूतन ने कॉमर्स में ग्रैजुएशन पूरी की थी । उन्हें डांसिंग में काफी दिलचस्पी है। एक इंटरव्यू में मोहनीश ने बताया था कि दोनों बेटियों के लिए वे काफी प्रोटेक्टिव हैं। बड़ी बेटी प्रनूतन उनकी सबसे बड़ी क्रिटिक है।