Edited By suman prajapati, Updated: 11 Mar, 2025 11:53 AM

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण हाल ही में एक किसिंग विवाद के कारण सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपनी एक फीमेल फैन को स्टेज पर किस कर लिया था। इस विवाद के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए, वहीं कई सेलेब्स उनका बचाव भी करते दिखे थे। वहीं,...
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण हाल ही में एक किसिंग विवाद के कारण सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपनी एक फीमेल फैन को स्टेज पर किस कर लिया था। इस विवाद के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए, वहीं कई सेलेब्स उनका बचाव भी करते दिखे थे। वहीं, उदित ने भी इस मामले में अपनी सफाई पेश की थी। इसी बीच अब हाल ही में एक बार फिर सिंगर ने अपने इस विवाद को याद करते हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान खुद का मजाक उड़ाया और इस पर चुटकी ली।
फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उदित नारायण ने मीडिया से बात करते हुए मस्ती में अपने पुराने किसिंग विवाद का जिक्र किया। इस मौके पर सिंगर ने फिल्म का नाम लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, "क्या टाइटल रखा है – पिंटू की पप्पी। टाइटल तो बदल लो, पप्पी तो ठीक है, लेकिन उदित की पप्पी तो नहीं हो सकती, ना?" उनके इस बयान से पूरा हॉल हंसी से गूंज गया और ऑडियंस ने जोरदार तालियां बजाईं।
सिंगर ने आगे कहा, "ये बड़ी मजेदार बात है कि वो वीडियो अभी रिलीज हुआ, जबकि ये दो साल पुराना है। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है, जो अब सामने आया है। और फिर गणेश भाई से कहा, 'कम से कम आप अपने फिल्म के टाइटल को तो बदल लेते, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये 'उदित की पप्पी' नहीं है।"
4
क्या था विवाद?
उदित नारायण का यह किसिंग विवाद कुछ दिन पहले एक वीडियो के वायरल होने से हुआ। इस वीडियो में वह अपने कॉन्सर्ट में 'टिप-टिप बरसा पानी' गाते हुए स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी एक फीमेल फैन सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर आई और उसने बिना किसी चेतावनी के सिंगर के गाल पर किस कर दिया। इस पर उदित नारायण ने भी प्रतिक्रिया देते हुए फैन को लिप किस कर दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हालांकि, अब उदित नारायण ने साफ किया है कि यह वीडियो दो साल पुराना है और इसे हाल ही में सोशल मीडिया पर डाला गया है।