टॉपगन स्टार टॉम क्रूज को मिलाअमेरिकी नौसेना का टॉप अवॉर्ड, बहादुरी के लिए सम्मानित हुए एक्टर

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Dec, 2024 01:02 PM

top gun star tom cruise us navy highest civilian award

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपने जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्मों में खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। ऐसे स्टंट सीन जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाए। खैर अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा...

टॉपगन स्टार टॉम क्रूज को मिलाअमेरिकी नौसेना का टॉप अवॉर्ड, बहादुरी के लिए सम्मानित हुए एक्टर 


मुंबई: हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपने जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्मों में  खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। ऐसे स्टंट सीन जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाए। खैर अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा गया है। आइए जानते हैं वजह..

PunjabKesari

सोमवार को लंदन में एक इवेंट हुआ। यहां टॉम क्रूज को 'टॉप गन', 'बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई', 'ए फ्यू गुड मैन' और 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी में उनके काम के जरिए 'नौसेना और मरीन क्रॉप्स में उनके शादार योगदान' के लिए नौसेना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। यूएस नेवी के सचिव कार्लोस डेल टोरो ने टॉम को पदक दिया।

PunjabKesari

एक बयान में नौसेना ने कहा-'टॉम क्रूज ने अपनी फिल्मों में उच्च प्रशिक्षित कर्मियों और वर्दी में रहते हुए उनके द्वारा किए गए बलिदानों के लिए पब्लिकली जागरुकता और सराहना बढ़ाई है।'

PunjabKesari

टॉम क्रूज ने साल 1981 में 'एंडलेस लव' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 'टॉप गन' (1986), 'मिशन: इम्पॉसिबल' (1996), 'द मम्मी' (2017) जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा गया। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो साल 2025 में 

PunjabKesari

टॉम क Mission: Impossible – The Final Reckoning में देखा जाएगा। इसमें वो Ethan Hunt का किरदार निभाएंगेइसके अलावा उनके पास 'Judy' फिल्म भी है।


 

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Mumbai Indians

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!