टॉम क्रूज ने एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया, Mission: Impossible में किया हैरतअंगेज स्टंट

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jun, 2025 03:53 PM

tom cruise made another guinness world record

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि सच्चे एक्शन हीरो हैं। अपनी अपमकिंग फिल्म Mission: Impossible – The Final Reckoning (2025) में उन्होंने ऐसा जोखिम भरा स्टंट किया है, जिसने दुनिया को...

मुंबई. हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि सच्चे एक्शन हीरो हैं। अपनी अपमकिंग फिल्म Mission: Impossible – The Final Reckoning (2025) में उन्होंने ऐसा जोखिम भरा स्टंट किया है, जिसने दुनिया को हैरत में डाल दिया है। इसी के चलते उनका नाम एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

PunjabKesari

 

'मिशन इंपॉसिबल' सीरीज की आठवीं फिल्म में टॉम क्रूज ने एक विशेष स्टंट में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने जलते हुए पैराशूट के साथ 16 बार हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई। इसके बाद उन्होंने उड़ान के दौरान पैराशूट के जले हुए हिस्से को काटकर खुद को सुरक्षित भी किया। इस असाधारण स्टंट को पूरी तरह रियल एक्शन में अंजाम दिया गया, यानी इसमें किसी वीएफएक्स या स्टंट डबल का इस्तेमाल नहीं किया गया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में यह रिकॉर्ड 4 जून 2025 को दर्ज किया गया, और यह उनके करियर में एक और शानदार उपलब्धि बन गया है।

PunjabKesari

 

पहले भी कर चुके हैं खतरनाक एक्शन
टॉम क्रूज के लिए हाई-रिस्क स्टंट्स कोई नई बात नहीं है। इससे पहले Mission: Impossible – Fallout (2018) में भी उन्होंने ऐसा ही जोखिम उठाया था, जहां उन्हें 25,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगानी थी। इस दौरान उन्होंने 2,000 फीट तक बिना पैराशूट खोले गिरने के बाद समय रहते उसे खोला और सफलतापूर्वक लैंडिंग की।


फिल्म में खुद करते हैं स्टंट
टॉम क्रूज अपने स्टंट खुद करने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने Mission: Impossible – Ghost Protocol में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चढ़ने का स्टंट खुद किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने प्लेन से लटकने जैसे असंभव लगने वाले एक्शन सीन भी बिना किसी बॉडी डबल के खुद अंजाम दिए हैं।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की सराहना
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संपादक क्रेग ग्लेनडे ने टॉम क्रूज की प्रशंसा करते हुए कहा, “टॉम सिर्फ फिल्मों में एक्शन हीरो नहीं हैं, वो असल जिंदगी में भी एक्शन हीरो हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान यह साबित किया है कि वह हॉलीवुड के सबसे काबिल, मेहनती और भरोसेमंद सितारों में से एक हैं।”

टॉम क्रूज अपने स्टंट खुद करने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने Mission: Impossible – Ghost Protocol में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चढ़ने का स्टंट खुद किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने प्लेन से लटकने जैसे असंभव लगने वाले एक्शन सीन भी बिना किसी बॉडी डबल के खुद अंजाम दिए हैं।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की सराहना
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संपादक क्रेग ग्लेनडे ने टॉम क्रूज की प्रशंसा करते हुए कहा, “टॉम सिर्फ फिल्मों में एक्शन हीरो नहीं हैं, वो असल जिंदगी में भी एक्शन हीरो हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान यह साबित किया है कि वह हॉलीवुड के सबसे काबिल, मेहनती और भरोसेमंद सितारों में से एक हैं।”

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!