Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Dec, 2024 04:24 PM
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल पिछले कई महीनों से विवादों के कारण भी खूब सुर्खियों में रहा। कई पुराने एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया। कई ने तो प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर गंभीर आरोप भी लगाए। इस लिस्ट में सोनू यानि पलक सिधवानी का नाम भी शामिल...
मुंबई: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल पिछले कई महीनों से विवादों के कारण भी खूब सुर्खियों में रहा। कई पुराने एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया। कई ने तो प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर गंभीर आरोप भी लगाए। इस लिस्ट में सोनू यानि पलक सिधवानी का नाम भी शामिल है।
पलक सिधवानी के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने का आरोप लगाया गया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने चौंकाने वाले दावे किए थे। उन्होंने निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न और पेमेंट नहीं करने का इल्जाम लगाया था। अब उनके इल्जामों पर असित ने रिएक्ट किया है।एक इंटरव्यू में पलक सिधवानी के दावों पर Asit Kumar Modi ने कहा कि पलक उनकी बेटी जैसी हैं। उन्होंने तर्क दिया कि शो के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगने के बाद वो बहुत दुखी हैं।
असित मोदी ने कहा-'जब भी कोई एक्टर मेरा शो छोड़ता है तो मैं इमोशनल हो जाता हूं क्योंकि मैं उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं। पलक के जाने से मुझे वाकई बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं उसे बेटी की तरह मानता हूं और हमेशा उसका ख्याल रखता हूं।'
''तारक...' का हिस्सा रहे और मेरे साथ काम करने वाले सभी एक्टर मेरे लिए खास हैं। अगर कोई मेरे खिलाफ बोलता भी है तो मैं उसके खिलाफ नहीं बोलता। मेरा लक्ष्य एक ऐसा शो बनाना है जो पॉजिटिविटी और खुशी फैलाए इसलिए मैं खुद को दुख या शिकायतों से दूर नहीं रख सकता।'
वो कहते हैं- 'जहां तक पलक की घटना का सवाल है चीजों को कानूनी तौर पर निपटाया जा रहा है। हमें सेट पर अनुशासन बनाए रखना होता है। अगर आप पहले से ही किसी संगठन के साथ काम कर रहे हैं तो क्या आपको अन्य काम करने की भी अनुमति होगी, है न? इसी तरह, हमारे पास भी कुछ नियम हैं क्योंकि हमें हर महीने 26 एपिसोड शूट करने होते हैं। हर कोई TMKOC पर पूरे दिल और खुशी से काम करता है। जब कोई छोड़ता है और ऐसे आरोप लगाता है तो मुझे दुख होता है।'
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा-'जब आप किसी शो में 5-10 साल बिताते हैं, परिवार बनते हैं और एक-दूसरे के घरवालों को जानते हैं तो उसके बाद इस तरह के बयान देना सही या उचित नहीं लगता है।'