Edited By Mehak, Updated: 11 Mar, 2025 11:57 AM

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने अपनी आवाज से संगीत इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। उनके लोकप्रिय गाने 'मम्मी नू पसंद' और 'दूजी बार प्यार होया' ने उन्हें फैंस के बीच एक खास जगह दिलाई है। लेकिन अब वह अपनी निजी जिंदगी में हुए एक बड़े संघर्ष के बारे में...
बाॅलीवुड तड़का : पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने अपनी आवाज से संगीत इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। उनके लोकप्रिय गाने 'मम्मी नू पसंद' और 'दूजी बार प्यार होया' ने उन्हें फैंस के बीच एक खास जगह दिलाई है। लेकिन अब वह अपनी निजी जिंदगी में हुए एक बड़े संघर्ष के बारे में बात कर रही हैं।
सुनंदा ने प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस प्रोड्यूसर ने उन्हें उनके गानों की पेमेंट नहीं दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वे बेहद परेशान हो गई थीं। इस मामले में प्रोड्यूसर को गिरफ्तार भी किया गया है।
सुनंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यह सिर्फ पैसों का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह मेरे मानसिक उत्पीड़न का मामला है। यह उन सभी कलाकारों के बारे में है जो एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं और अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं, लेकिन इस रास्ते में वे ऐसे लोगों के जाल में फंस जाते हैं जो उनकी मेहनत का फायदा उठाते हैं। वे हमारी मेहनत से कमाई करते हैं और हमें भिखारियों की तरह महसूस कराते हैं।'
मानसिक उत्पीड़न के बारे में सुनंदा शर्मा का खुलासा
सुनंदा ने आगे लिखा, 'उन्होंने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया। मैं कई दिनों तक अपने कमरे में अकेले रोती रहती थी और कभी-कभी तो खुदकुशी करने के बारे में भी सोचने लगी थी। लेकिन फिर भी मैंने अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने की कोशिश की, क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं अपनी परेशानियों को बाहर लाऊं, तो मैं और भी मुसीबत में फंस सकती हूं।'
पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री का आभार जताया
सुनंदा ने इस पोस्ट में पंजाब सरकार का आभार भी जताया। उन्होंने कहा, 'पिछले दो सालों से मैं बार-बार कह रही थी कि कृपया मेरी मदद करें, लेकिन अब मुख्यमंत्री के समर्थन से मेरी समस्या को सुना गया। मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरी आवाज सुनी। आपने सिर्फ मेरी ही नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की आवाज को सुना है जो कभी अपने हक के लिए नहीं लड़ पाईं। इसके साथ ही मैं पंजाब मीडिया का भी धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इस मुद्दे में मेरा समर्थन किया।'
सुनंदा का यह खुलासा उनके फैंस और मीडिया के लिए एक बड़ा संदेश है, जिससे यह पता चलता है कि कला और उद्योग की दुनिया में कलाकारों को कई बार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।