Edited By suman prajapati, Updated: 12 Mar, 2025 01:15 PM

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर टिकटॉक ने दुनियाभर में कई लोगों को पहचान दिलाई है। कई लोग टिकटॉक पर रील्स बना-बनाकर स्टार बन गए, इन्हीं में से एक थे इफेकन कुल्टूर (Efecan Kultur), जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इफेकन सोशल मीडिया पर अत्यधिक खाना खाने के...
मुंबई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर टिकटॉक ने दुनियाभर में कई लोगों को पहचान दिलाई है। कई लोग टिकटॉक पर रील्स बना-बनाकर स्टार बन गए, इन्हीं में से एक थे इफेकन कुल्टूर (Efecan Kultur), जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इफेकन सोशल मीडिया पर अत्यधिक खाना खाने के लिए फेमस थे और उनका 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस टिकटॉक स्टार के निधन से उनके फॉलोअर्स को तगड़ा झटका लगा है।
बताया जा रहा है कि इफेकन कुल्टूर की मौत मोटापे से संबंधित समस्याओं (Obesity-Related Issues) के चलते हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तबीयत बिगड़ने पर इफेकन कुल्टूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां तकरीबन 3 महीने तक उनका इलाज चला, लेकिन उनकी मौत हो गई। यह भी बताया गया कि उनकी मृत्यु का कारण मोटापे से संबंधित समस्याएं थीं। इंस्टाग्राम पर्सनालिटी यासीन ओयानिक (Yasin Oyanik) ने उनके निधन की जानकारी दी है।
इफेकन कुल्टूर कौन है?
इफेकन कुल्टूर एक टिकटॉक स्टार थे जो अपने वीडियो में बहुत ज्यादा खाना खाने के लिए जाने जाते थे, जिसके बाद में उन्हें मोटापे से जुड़ी परेशानियां होने लगीं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वह खुद से हिलने-डुलने में भी असमर्थ थे और अपनी मां की कब्र पर भी नहीं जा सकते थे। उनकी मां का निधन पिछले साल ही हुआ था।
लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से इफेकन कुल्टूर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जहां तीन महीने तक एडमिट रहने के बाद 7 मार्च को उनका निधन हो गया।