24 साल की इस TikTok स्टार ने की अपनी मौत की घोषणा,आखिरी वीडियो में कहा-'मैं मर चुकी हूं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Nov, 2024 05:30 PM

tiktok star bella bradford announces her own death in pre recorded video post

मौत एक ऐसा सत्य है जिससे कोई नहीं बच सकता। अगर कोई आदमी बूढ़ा होकर एक प्राकृतिक मौत मरे तो ख होता है मगर संतुष्टि होती है कि व्यक्ति अपना पूरा जीवन बिताकर गया है। वहीं अगर कोई किसी बीमारी या हादसे की वजह से कम उम्र में दुनिया छोड़ जाता है, तो वो दुख...

लंदन: मौत एक ऐसा सत्य है जिससे कोई नहीं बच सकता। अगर कोई आदमी बूढ़ा होकर एक प्राकृतिक मौत मरे तो ख होता है मगर संतुष्टि होती है कि व्यक्ति अपना पूरा जीवन बिताकर गया है। वहीं अगर कोई किसी बीमारी या हादसे की वजह से कम उम्र में दुनिया छोड़ जाता है, तो वो दुख अलग किस्म का होता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिय की फेमस टिकटॉकर बेला ब्रैडफोर्ड के परिवारवालों को भी हुआ जिसकी मौत एक दुर्लभ कैंसर की वजह से हो गई। न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार बेला ब्रैडफोर्ड 24 साल की थीं और वो एक दुर्लभ कैंसर से जूझ रही थीं। उसने मौत से पहले एक आखिरी बार ऐसा वीडियो बनाया और 31 अक्टूबर को ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।इस वीडियो को उसके परिवार ने मरने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।जब लोगों ने वीडियो को देखा, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए।

PunjabKesari

 

 वीडियो में लड़की ने अपने मरने का कारण लोगों को बताया। वीडियो में काफी कमजोर नजर आ रही है। उन्होंने कहा-'मुझे कैंसर है और दुर्भाग्य से, अब तक मेरा जीवन समाप्त हो चुका है और मैं मर चुकी हूं लेकिन मैं एक आखिरी 'गेट रेडी विद मी' करना चाहता था क्योंकि मुझे ये करना पसंद है और मुझे फैशन पसंद है। इस मजेदार यात्रा में मेरा अनुसरण करने के लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे सभी वीडियो देखेंगे और अपने दिन में थोड़ी खुशी पाएंगे, अगर आपको कभी इसकी ज़रूरत हो। हम हर रोज जीते हैं और सिर्फ एक दिन मरते हैं इस वजह से हर दिन को खास बनाने की कोशिश करें।वीडियो के कैप्शन में बताया कि वो जिन लोगों से प्यार करती है उनसे फिलहाल घिरी हुई है। 

PunjabKesari


बेला ब्रैडफोर्ड की मौत पिछले महीने 15 अक्टूबर को हुई थी। उसे जबड़ों का कैंसर था जिसे रबडोमायोसारकोमा कहते हैं। 2021 में ही इस बिमारी का पता चल गया था।बेला ने मरने से 6 महीने पहले ही अपनी ट्रीटमेंट की जानकारी फैंस को दी थी। उन्होंने बताया कि करीब 1 साल उनका इलाज चला, जिसमें उन्होंने रेडियोथेरापी, कीमोथेरापी करवाई, कर सर्जरी करवाई जिससे उनका जबड़ा फिर से बनाया जा सके। वो दोस्तों के साथ यूरोप घूमने जाने वाली थीं पर उससे 10 दिनों पहले ही उन्हें पता चला कि उनका कैंसर लौट आया है।

PunjabKesari

बेला अपने वीडियोज में गेट रेडी विध मी सीरीज के वीडियोज बनाती थी, जिसमें वो अलग-अलग कपड़े पहनकर तैयार होते नजर आती थी।


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!