हेल्थ से बड़ा कोई धन नहीं..अक्षय कुमार ने फैंस को दी धनतेरस की बधाई, कहा-कोई बहाना नहीं, कोई समझौता नहीं..

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Oct, 2024 03:02 PM

there is no wealth greater than health  akshay kumar wishes dhanteras to fans

29 अक्टूबर को देश भर में धनतेरस मनाई जा रही है। इस मौके पर लोग सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, घर, जमीन आदि की खूब खरीदारी कर रहे हैं।  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर किसी भी वस्तु की खरीदारी करने से धन में कई गुना वृद्धि होती है। वहीं, बॉलीवुड...

बॉलीवुड तड़का टीम.  29 अक्टूबर को देश भर में धनतेरस मनाई जा रही है। इस मौके पर लोग सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, घर, जमीन आदि की खूब खरीदारी कर रहे हैं।  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर किसी भी वस्तु की खरीदारी करने से धन में कई गुना वृद्धि होती है। वहीं, बॉलीवुड एक्टर ने लोगों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए फिट रहने की अपील की है और अच्छे स्वास्थ्य को ही असली धन बताया है।

 


अक्षय कुमार ने अपने X अकाउंट पर लिखा- सर्दी, गर्मी, धूप, बारिश-मेरे लिए साल के हर दिन फिटनेस के दिन होते हैं। कोई बहाना नहीं, कोई समझौता नहीं। ये इनक्रेडिबल है कि हमारे देश के कैप्टन हमें फिटनेस को जिंदगी का एक तरीका बनाने का आग्रह कर रहे हैं। खुद एग्जांपल सेट कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी की ये बात सुनिए और इस पर अमल कीजिए। आज धनतेरस है। हेल्थ से बड़ा कोई धन नहीं है। हैप्पी धनतेरस।


बता दें कि मन की बात में पीएम  मोदी ने फिटनेस को लेकर बात की थी और कहा था- ठंड का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन फिटनेस को लेकर जुनून को किसी भी मौसम से फर्क नहीं पड़ता है, जिसे फिट रहने की आदत होती है वो सर्दी, गर्मी, बरसात कुछ भी नहीं देखता। मुझे खुशी है कि भारत में अब लोग फिटनेस को लेकर जागरुक हो रहे हैं। आप देख रहे होंगे कि आसपास के पार्क में लोगों की संख्या बढ़ रही हैं। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह 'हेरा फेरी 3' में भी नजर आने वाले हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!