Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 02 Nov, 2024 03:04 PM
द साबरमती रिपोर्ट हर दिन चर्चा में बने रह रही है। इसके टीजर ने भारत के एक बहुत ही दुखद घटना की एक छोटी सी झलक पेश की है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। द साबरमती रिपोर्ट हर दिन चर्चा में बने रह रही है। इसके टीजर ने भारत के एक बहुत ही दुखद घटना की एक छोटी सी झलक पेश की है। ऐसे में अब मेकर्स ने राजा राम नाम का एक गाना रिलीज किया है, जो गोधरा ट्रेन बर्निंग हादसे के आस पास की गंभीरता और गुस्से को खुद में कैद किए हुए है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में प्रतिष्ठित बेल रिंगिंग सेरेमनी में लॉन्च होने के बाद साबरमती रिपोर्ट का गाना "राजा राम" रिलीज़ हो गया है। यह गाना हमें उस पल से रूबरू कराता है जिसने देश के इतिहास को हमेशा के लिए बदल दिया।गाने में न्याय की पुकार, सच की खोज, और इस दर्दनाक घटना के कुछ तीखे दृश्य दिखाए गए हैं। कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस इसे एक रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव बनाती है। यह फिल्म देश को एक ऐसी घटना पर सोचने के लिए मजबूर करेगी जो आमतौर पर चर्चा में नहीं होती।
View this post on Instagram
A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)
इस गाने में भक्ति, भावना और गुस्से का मेल खूबसूरती से जाहिर किया गया है। विक्रांत मैसी का आखिरी डायलॉग, राष्ट्रीय एकता की भावना को दर्शाता है। 20 साल बाद एकता आर कपूर अपने हिट टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मशहूर गाने 'राम राम' के साथ टेलीविजन के इतिहास का एक हिस्सा वापस ला रही हैं। अब 'राजा राम' नाम से मशहूर यह गाना ओरिजनल शो की यादों को एक नए सिनेमाई वर्जन से जोड़ता है जो बिना किसी शक दर्शकों के दिलों को फिर से छूएगा।
View this post on Instagram
A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।