फिल्म ‘डाकुओं दा मुंडा 3’ मील का पत्थर साबित होगी : देव खरोड़

Edited By Mehak, Updated: 21 May, 2025 01:27 PM

the film dakuaan da munda 3 will prove to be a milestone  dev kharoud

पंजाबी फिल्म ‘डाकुओं दा मुंडा 3’ को लेकर हाल ही में मुख्य अभिनेता देव खरोड़ ने कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं। देव ने कहा कि ‘डाकुओं दा मुंडा 1’ और ‘डाकुओं दा मुंडा 2’ अपने आप में मील का पत्थर हैं और उन्हें लगता है कि ‘डाकुओं दा मुंडा 3’ भी एक मील का...

जलंधर (ब्यूरो) :  पंजाबी फिल्म ‘डाकुओं दा मुंडा 3’ को लेकर हाल ही में मुख्य अभिनेता देव खरोड़ ने कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं। देव ने कहा कि ‘डाकुओं दा मुंडा 1’ और ‘डाकुओं दा मुंडा 2’ अपने आप में मील का पत्थर हैं और उन्हें लगता है कि ‘डाकुओं दा मुंडा 3’ भी एक मील का पत्थर साबित होगी। लोगों को इस फिल्म की सिर्फ लोकेशन ही नहीं बल्कि कहानी, भावनाएं और हर कलाकार की परफॉर्मेंस भी बेहद पसंद आएगी। देव ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे हमारे गाने रिलीज़ होंगे, आप इसका म्यूज़िक बहुत पसंद करेंगे। सिद्धू का 'डॉलर' गीत, जो पहली फिल्म से जुड़ा हुआ था, उसे हमने फिर से तैयार किया है। जब यह गाना दोबारा चलेगा तो लोग बहुत आनंद लेंगे।

PunjabKesari

ट्रेलर के बारे में बात करते हुए देव कहते हैं कि आपने अभी सिर्फ टीज़र देखा है, जब आप ट्रेलर देखेंगे तो जरूर कहेंगे कि इतना अलग ट्रेलर पंजाबी सिनेमा में पहले नहीं देखा। हमने दो से ढाई साल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर मेहनत की है। यह मेरी ड्रीम रियलिटी के साथ आठवीं फिल्म है, जो मेरे लिए बड़ी बात है।

PunjabKesari

कलाकारों की बात करते हुए देव ने कहा कि लड़कियों ने बहुत अच्छा काम किया है। हमेशा यह शिकायत रहती थी कि पंजाबी बोलने वाली लड़कियों को पंजाबी फिल्मों में काम नहीं दिया जाता, मुंबई से उन्हें बुला लिया जाता है। यह अच्छी बात है कि अब पंजाबी लड़कियों को पंजाब में ही काम मिलने लगा है।

PunjabKesari

बता दें कि फिल्म का निर्देशन हैप्पी रोडे ने किया है, जिसकी कहानी नरिंदर अंबरसरिया ने लिखी है। फिल्म को रवनीत कौर चाहल, उमेश कुमार बंसल और राजेश कुमार अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ और ड्रीम रियलिटी मूवीज़ की संयुक्त प्रस्तुति है, जो कि दुनिया भर में 13 जून 2025 को रिलीज़ की जा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!