एंट्री पर पसंदीदा गाना न बजने पर भड़की दुल्हन, लोग बोले- डीजे वाले बाबू...

Edited By Mehak, Updated: 28 Feb, 2025 06:58 PM

the bride got angry when her favorite song was not played at the entry

शादी हर लड़की का खास सपना होती है, और हर कोई चाहता है कि शादी के दिन सब कुछ परफेक्ट हो। लेकिन सोचिए, अगर आपकी शादी में एंट्री करते वक्त गलत गाना बज जाए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है, आपका मूड खराब हो जाएगा और आप गुस्सा हो जाएंगी। ऐसा ही कुछ एक...

बाॅलीवुड तड़का : शादी हर लड़की का खास सपना होती है, और हर कोई चाहता है कि शादी के दिन सब कुछ परफेक्ट हो। लेकिन सोचिए, अगर आपकी शादी में एंट्री करते वक्त गलत गाना बज जाए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है, आपका मूड खराब हो जाएगा और आप गुस्सा हो जाएंगी। ऐसा ही कुछ एक दुल्हन के साथ हुआ जब उसकी शादी के दिन गलत गाना बजा दिया गया, और उसे गुस्सा आ गया। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर यह ट्रेंड कर रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

यह वीडियो एक पेज से शेयर किया गया है, जिसमें एक दुल्हन अपनी एंट्री के दौरान गलत गाना बजने पर गुस्से में दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दुल्हन एंट्री करती है तो बैकग्राउंड में 'दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी’ गाना बज रहा होता है। यह गाना सुनकर दुल्हन गुस्से में आ जाती है और नाराज हो जाती है। गुस्से के बाद, DJ गाना बदलकर 'दिन शगन दा' बजाता है, जो दुल्हन को पसंद आता है।

वीडियो में दुल्हन को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, 'मैं ऐसे तो एंट्री बिल्कुल नहीं करूंगी। वही लगेगा..उसे बोलो, मैंने बोला था।' सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'अरे! ये तो पापा की परी है।' वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, 'डीजे वाले बाबू, दुल्हन का गाना बजा दे।' कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि शादी के दिन गाना बिल्कुल सही होना चाहिए क्योंकि यह दुल्हन का खास दिन है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!