'पिया काला साड़ी' गाना हुआ सुपरहिट, यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज के साथ आम्रपाली के गाने को दी टक्कर

Edited By Mehak, Updated: 28 Feb, 2025 12:24 PM

piya kala saree  song becomes superhit

भोजपुरी गानों का ट्रेंड आजकल बहुत बढ़ चुका है। लोग इन गानों पर रील्स बनाते हैं और सोशल मीडिया पर इन गानों का खूब असर होता है। लंबे समय से आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का गाना 'मरून कलर साड़िया' यूट्यूब पर बहुत हिट हो चुका था। अब इसी गाने को टक्कर...

बाॅलीवुड तड़का : भोजपुरी गानों का ट्रेंड आजकल बहुत बढ़ चुका है। लोग इन गानों पर रील्स बनाते हैं और सोशल मीडिया पर इन गानों का खूब असर होता है। लंबे समय से आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का गाना 'मरून कलर साड़िया' यूट्यूब पर बहुत हिट हो चुका था। अब इसी गाने को टक्कर देने के लिए एक नया गाना आया है, जो बहुत पॉपुलर हो गया है। इस गाने का नाम है 'पिया काला साड़ी' और इसे 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना हर जगह छाया हुआ है।

पिया काला साड़ी गाना

गाने 'पिया काला साड़ी' को गोल्डी यादव ने गाया है, जबकि इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। गाना माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है। इस गाने में माही ने शानदार डांस किया है और उनके ठुमके सभी को बहुत पसंद आ रहे हैं। गाने की धुन और माही का डांस लोगों को खूब इंप्रेस कर रहा है।

फैंस की प्रतिक्रिया

'पिया काला साड़ी' गाने को सुनने के बाद लोग इस पर रील्स बना रहे हैं और वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'मैं कभी भोजपुरी गाना नहीं सुनता था, लेकिन ये गाना सुनकर बहुत अच्छा लगा।' दूसरे फैन ने लिखा, 'दिल में बैठ गया है ये गाना।' एक और फैन ने लिखा, 'मैं 100-150 बार सुन चुका हूं, फिर भी हर बार अच्छा लगता है।'

मरून कलर साड़ी को मिल रही है टक्कर

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का गाना 'मरून कलर साड़िया' भी बहुत हिट हुआ था और यह गाना काफी समय तक ट्रेंड में रहा। इस गाने के व्यूज तो 200 मिलियन से ज्यादा हो चुके हैं। 'मरून कलर साड़िया' में आम्रपाली और निरहुआ ने अपनी सादगी और शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। अब 'पिया काला साड़ी' इस गाने को टक्कर दे रहा है और यह नया गाना भी तेजी से पॉपुलर हो रहा है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!