LIVE कॉन्सर्ट में टेलर स्विफ्ट की आंखों से छलके आंसू, 1 मिनट तक ताली बजाते रहे फैंस

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Nov, 2024 12:45 PM

taylor swift gets emotional as she receive long standing ovation at live concert

पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट इन दिनों अपने एराज टूर कंसर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। सिंगर के आवाज के दुनिया भर में फैन मौजूद हैं। वहीं टेलर स्विफ्ट के लिए वो पल काफी इमोशनल था जब उनका एरास टूर खत्म होने वाला है। पीपुल की रिपोर्ट के मुताबिक टोरंटो शो के...

लंदन: पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट इन दिनों अपने एराज टूर कंसर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। सिंगर के आवाज के दुनिया भर में फैन मौजूद हैं। वहीं टेलर स्विफ्ट के लिए वो पल काफी इमोशनल था जब उनका एरास टूर खत्म होने वाला है। पीपुल की रिपोर्ट के मुताबिक टोरंटो शो के दौरान 'शैंपेन प्रॉब्लम्स' परफॉर्म करने के बाद उन्हें एक मिनट तक खड़े होकर स्टैंडिंग ओवेशन मिला। यानी उनके लिए तालियां बजती रहीं जिस वजह से वो स्टेज पर ही इमोशनल हो गईं।

PunjabKesari

Taylor Swift का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रही हैं- 'टोरंटो, हम इस टूर के फाइनल स्टेज में हैं इसलिए आप ऐसाकर रहे हैं। आपको नहीं पता है, ये मेरे लिए कितना मायने रखता है।' इसके बाद टेलर रुकीं और अपने आंसू पोंछे।

टेलर ने आगे कहा- 'ये आखिरी शो भी नहीं है! मेरा बैंड, मेरी टीम, मेरे साथियों ने इसमें अपना बहुत सारा जीवन लगा दिया है। आप भी इसका हिस्सा बने। इसे हम कभी नहीं भूलेंगे।'

 


34 साल की टेलर अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर हैं। वह अपने गानों के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। भारत में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो 14 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं। एमी अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, स्विफ्ट मार्च 2023 में शुरू हुए एराज टूर को 6, 7 और 8 दिसंबर को वैंकूवर में तीन अंतिम शो के साथ समाप्त करेगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Mumbai Indians

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!