सुधा चंद्रन ने बयां किया दर्द- 35 साल काम करने के बाद भी की जाती है ऑडिशन की डिमांड, ये चीजें बहुत दुख देती हैं

Edited By Parminder Kaur, Updated: 15 Apr, 2022 11:34 AM

sudha revealed they demand for audition after working 35 years in industry

एक्ट्रेस सुधा चंद्रन इन दिनों ''नागिन 6'' में नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में 35 साल हो गए हैं। सुधा को फिल्म ''मयूरी'' के लिए नैशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस...

मुंबई. एक्ट्रेस सुधा चंद्रन इन दिनों 'नागिन 6' में नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में 35 साल हो गए हैं। सुधा को फिल्म 'मयूरी' के लिए नैशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस इस बात से दुखी है कि 35 साल काम करने के बावजूद लोग उनसे ऑडिशन और लुक टेस्ट के लिए बोलते हैं। हाल ही में सुधा ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की है।

PunjabKesari
सुधा ने कहा- 'मैं खुलेआम कहती हूं कि मैं ऑडिशन नहीं देती। अगर मुझे ऑडिशन ही देना होगा तो फिर इंडस्ट्री को जो मैंने 35 साल दिए हैं, काम किया है, उसका क्या? और अगर आपको मेरी काबिलियत नहीं पता है तो फिर मैं आपके साथ काम नहीं करना चाहती। मेरे पास अभी भी कई स्क्रिप्ट हैं, जहां लोग कहते हैं- एक काम कीजिए ना, लुक टेस्ट के लिए दे दीजिए।'

PunjabKesari
सुधा ने आगे कहा- 'लुक क्या, मेरा फेस आपके पास है, लुक आप करेंगे। जब मेरा सिलेक्शन हो जाता है तो अपने ज्यादातर लुक्स मैं खुद तैयार करती हूं। मैं इस बार में CINTAA-सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन से बात कर रही हूं। मैंने कहा कि जिन सीनियर एक्टरों ने 30-35 साल काम किया है, उनका इस तरह अपमान नहीं होना चाहिए। एक कैमरामैन, एक फोटोग्राफर या डीओपी जिसने कमाल की फिल्में की हैं, पर आज उसके पास काम नहीं है, वह भला क्यों जाकर अपना काम दिखाए और बोले कि देखो ये मेरा काम है? आप क्यों चाहते हैं कि हम ऑडिशन दें? मुझे नहीं पता कि आज इंडस्ट्री कहां जा रही है। पर ये चीजें सीनियर एक्टर्स को बहुत दुख देती हैं।'

PunjabKesari
बता दें सुधा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म 'मयूरी' से की थी। ये फिल्म एक्ट्रेस के लिए काफी अच्छी रही है। इसके लिए एक्ट्रेस को नैशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। इसके बाद एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया और उन्होंने अपना एक पैर गंवा दिया। एक्ट्रेस ने फिर आर्टिफिशल पैर लगवाया और फिल्मों और टीवी शोज में वापसी की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!