Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Dec, 2024 01:47 PM
हॉलीवुड से एक बुरी खबर आ रही है। खबर है कि 'स्ट्रेंजर थिंग्स' में नजर आए मशहूर एक्टर मार्क विदर्स का निधन हो गया है। 77 के मार्क विदर्स पैंक्रियाज के कैंसर से जूझ रहे थे। मार्क विदर्स की बेटी जैसी ने उनके निधन की जानकारी दी। बेटी ने बताया कि पिता...
लंदन: हॉलीवुड से एक बुरी खबर आ रही है। खबर है कि 'स्ट्रेंजर थिंग्स' में नजर आए मशहूर एक्टर मार्क विदर्स का निधन हो गया है। 77 के मार्क विदर्स पैंक्रियाज के कैंसर से जूझ रहे थे। मार्क विदर्स की बेटी जैसी ने उनके निधन की जानकारी दी। बेटी ने बताया कि पिता का निधन 22 नवंबर को हो गया था। उन्हें पैंक्रियाज कैंसर था।
'वैराइटी' मैगजीन से बातचीत में Mark Withers की बेटी ने कहा- 'उनके पिता ने बीमारी का सामना उसी ताकत और गरिमा के साथ किया, जो उन्होंने अपनी एक्टिंग में दिखाया था। उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ समर्पण की भावना भी दिखाई और कई ऐसे किरदार निभाए, जो हमेशा याद रखे जाएंगे।'
मार्क विदर्स को बहुत ही कम उम्र से एक्टिंग का चस्का लग गया था। उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से एक्टिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने मिनेसोटा स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स किया।
1981 में Dynasty के सीजन वन में अपनी परफॉर्मेंस से मार्क विदर्स छा गए। इसके अलावा उन्हें 'वंडर वुमन', Magnum P.I., 'क्रिमिनल माइंड्स', Days of Our Lives, L.A. Law, Matlock और Stranger Things के लिए याद किया जाता है।