Mehndi & Haldi Ceremony: श्रीजिता डे के हाथों पर सजी साजन के नाम की मेहंदी,पिया के रंग में रंगते ही खिला चेहरा

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Nov, 2024 10:40 AM

sreejita de and michael blohm mehendi and haldi ceremonies

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे एक बार फिर दुल्हन बनने जा रही हैं। बीते साल माइकल संग क्रिश्चन वेडिंग करने वाली श्रीजिता अब बंगाली दुल्हन बनेंगी। 10 नवंबर को श्रीजिता और माइकल आधिकारिक तौर पर गोवा में शादी कर रहे हैं जिसमें मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसे...

मुंबई:टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे एक बार फिर दुल्हन बनने जा रही हैं। बीते साल माइकल संग क्रिश्चन वेडिंग करने वाली श्रीजिता अब बंगाली दुल्हन बनेंगी। 10 नवंबर को श्रीजिता और माइकल आधिकारिक तौर पर गोवा में शादी कर रहे हैं जिसमें मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसे फंक्शन्स भी हुए। हाल ही में, श्रीजिता ने अपने मेहंदी और हल्दी से माइकल के साथ बिताए पलों को कैद करते हुए फोटोज शेयर कीं। 

PunjabKesari

मेहंदी के लिए श्रीजिता डे ने एक आइवरी कलर का इंडो-वेस्टर्न ड्रेस चुना, जो एक स्टाइलिश जैकेट के साथ कैरी किया था। इस बीच, श्रीजिता एक गोल्डन सीक्विन ब्लाउज और ड्रेप स्कर्ट पहने हुए नजर आईं।

PunjabKesari

श्रीजिता डे ने पोस्ट को कैप्शन के साथ शेयर किया, 'एक कहानी हमारे बच्चे एक दिन अपने बच्चों के साथ शेयर करेंगे... प्यार, एकता और कुछ पास्ट। #AlwaysForever। हमारे मेहंदी की कुछ झलकियां।'

PunjabKesari

हल्दी के लिए दोनों ने सफेद कपड़े पहने थे।  हल्दी की एक क्लिप में, शिव ठाकरे को श्रीजिता और माइकल को कैमरे के सामने पोज देते हुए चिढ़ाते देखा जा सकता है। श्रीजिता की मां भी इस मौज-मस्ती में शामिल हो जाती हैं और शिव के साथ मिलकर मजाक उड़ाती हैं जिससे बढ़िया माहौल बन जाता है।

कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद श्रीजिता डे और माइकल ब्लोहम पेप ने जुलाई 2023 में जर्मनी में शादी की थी। बिग बॉस 16 के दौरान, माइकल ने घर में एंट्री की और उनकी केमिस्ट्री सभी के दिलों को पसंद आई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!