Edited By Mehak, Updated: 23 May, 2025 03:52 PM

पंजाबी फिल्म ‘डाकुआं दा मुंडा 3’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां फिल्म का दमदार टीज़र लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इसके गीत भी धमाल मचा रहे हैं। ‘मोरनी माज्झे दी’ गीत को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब फिल्म का...
जलंधर (ब्यूरो): पंजाबी फिल्म ‘डाकुआं दा मुंडा 3’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां फिल्म का दमदार टीज़र लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इसके गीत भी धमाल मचा रहे हैं।
‘मोरनी माज्झे दी’ गीत को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब फिल्म का दूसरा गीत ‘खड़गे तां खड़गे’ रिलीज़ हो चुका है, जो आपकी प्लेलिस्ट में जरूर जगह बना लेगा। इस दमदार गीत को अमृत मान ने अपनी आवाज़ दी है।
इस गीत को गाने के साथ-साथ इसके बोल भी खुद अमृत मान ने ही लिखे हैं। गाने को और भी शानदार बनाता है इसका संगीत, जिसे देसी क्रू ने तैयार किया है। गीत का वीडियो युग द्वारा निर्देशित किया गया है।
वीडियो में देव खरोड़ के साथ-साथ फिल्म के कुछ दृश्य भी देखने को मिलते हैं, जो गाने को और भी प्रभावशाली बना देते हैं। यह गीत ज़ी म्यूज़िक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है।
बता दें कि फिल्म का निर्देशन हैप्पी राए ने किया है, जिसकी कहानी नरिंदर अंबरसरिया द्वारा लिखी गई है। फिल्म को रवनीत कौर चाहल, उमेश कुमार बांसल और राजेश कुमार अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ और ड्रीम रिएलिटी मूवीज़ की संयुक्त प्रस्तुति है, जो दुनियाभर में 13 जून, 2025 को रिलीज़ की जाएगी।