पति Anand के बर्थडे पर Sonam Kapoor ने शेयर कर दिल छू लेने वाला पोस्ट, लिखा- 'वायु और मैं भाग्यशाली'

Edited By Shivani Soni, Updated: 30 Jul, 2024 03:42 PM

sonam shared a heart touching post on husband anand s birthday

एक्ट्रेस सोनम कपूर शादी के बाद पति संग लंदन शिफ्ट हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। मंगलवार यानी 30 जुलाई को सोनम पति आनंद आहूजा का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें...

मुंबई: एक्ट्रेस सोनम कपूर शादी के बाद पति संग लंदन शिफ्ट हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। मंगलवार यानी 30 जुलाई को सोनम पति आनंद आहूजा का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की है और आनंद पर खूब प्यार भी लुटाया है।

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)


बता दें , सोनम और आनंद ने साल 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। वहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति संग 10 तस्वीरों के साथ जन्मदिन की बधाई दी है और प्यार भरा मैसेज भी लिखा है। इन सभी फोटोज में आनंद अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। बेटे के साथ मस्ती करने से लेकर सोनम का ख्याल रखते दिखाई दे रहे हैं। इस खास मौके पर सोनम ने आनंद के लिए खास पोस्ट किया है, जिसमें उनके बेटे वायु भी थे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति संग बिताये पलों को तस्वीरों द्वारा शेयर किया है।

PunjabKesari

पहली  तस्वीर में  दोनों की एक प्यारी सी सेल्फी थी, जिसमें सोनम आनंद के कंधे पर सिर रखे नजर आईं। अगली दो तस्वीरों में, वे कैमरे की तरफ पीठ करके झील के पास हाथों में हाथ डाले चल रहे थे। अपने पोस्ट के कैप्शन में सोनम ने लिखा, "मेरे बेहतरीन पति आनंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं!" आप मेरे लिए मेरे सपोर्ट, मेरे कॉन्फिडेंस और मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर हैं। आपके साथ हर दिन प्यार, हंसी से भरा रहता है। आपका अटूट समर्थन और प्यार मेरी दुनिया को बेहतर बनाता है।" और आगे लिखा , "आनंद, आपको हमारे प्यारे वायु के पिता के रूप में देखना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है। वायु और मैं बहुत भाग्यशाली हैं कि आप हमारे गाइडिंग लाइट हैं। जिस तरह से आप उसकी देखभाल करते हैं, उसे सिखाते हैं और उस पर प्यार बरसाते हैं, वह किसी जादू से कम नहीं है।"

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी आगामी फिल्म बैटल फॉर बिटोरा है। इस फिल्म को लेकर फिलहाल कोई ताजा अपडेट नहीं आया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!