Edited By Shivani Soni, Updated: 24 Jul, 2024 06:07 PM
: बॉलीवुड न्यूली वेड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी खूब सुर्खियों में रही है। सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को शादी की थी। इस जोड़े ने जिस्टर्ड मैरिज कर एक दूसरे के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। उनकी शादी को एक महीने का समय बीत चुका है, तो...
मुंबई: बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी खूब सुर्खियों में रही सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को शादी की थी। इस जोड़े ने रजिस्टर्ड मैरिज कर एक दूसरे के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। उनकी शादी को एक महीने का समय बीत चुका है, हाल ही में सोनाक्षी ने पति ज़हीर के साथ अपने हनीमून को सेलिब्रेट किया। यह कपल एक साथ काफी कोजी होते दिखा
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इकबाल ने पत्नी सोनाक्षी को स्विमिंग पूल में गले लगाया और अपने प्यार का इज़हार करते दिखे। वह एक साथ रोमांटिक तरीके से खाने का लुत्फ लेते हुए देखे गए और अन्य तस्वीर में सोनाक्षी काउच पर बैठी हुई हैं और जहीर उन्हें पीछे से हग किए हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों ने ट्विनिंग की हुई है।
वहीं एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उस जगह के महत्व के बारे में भी बताया है, जहां कपल ने वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ''हमने अपनी शादी के एक महीने को वह करते हुए सेलिब्रेट किया, जो हम करना चाहते थे- रिकवर!!! ये कोई विज्ञापन नहीं है और किसी ने भी हमें पोस्ट करने के लिए नहीं कहा, लेकिन हम फिलिपिन्स में @thefarmatsanbenito की खूबसूरती को बताना चाहते हैं।'' सोनाक्षी और जहीर की तस्वीरों को देखने के बाद कई यूजर्स ने इनकी जोड़ी की तारीफ की है। इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है।