Edited By suman prajapati, Updated: 13 Nov, 2023 05:49 PM
देश भर में इस बार दीवाली की खूब धूम देखने को मिली। वहीं, फिल्म-टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार्स भी अपने-अपने अंदाज में यह खुशियों और रोशन का त्योहार सेलिब्रेट करते नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं,...
बॉलीवुड तड़का टीम. देश भर में इस बार दीवाली की खूब धूम देखने को मिली। वहीं, फिल्म-टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार्स भी अपने-अपने अंदाज में यह खुशियों और रोशन का त्योहार सेलिब्रेट करते नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं, मशहूर सिंगर और कंपोजर बी पराक ने गरीबों को कंबल बांटकर दीवाली मनाई, जिसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि 'फिलहाल' और 'यार का सताया हुआ है' फेम सिंगर अपने हाथों से सड़क किनारे लेटे गरीबों को कंबल बांट रहे हैं। सर्दियों के मौसम में बी पराक ने जरूरतमंदों को कंबल बांट उनकी ठंड मिटा दी। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने फैंस को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
वहीं फैंस इस वीडियो को देखने के बाद बी-पराक के इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं।