Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2024 11:51 AM
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह कुछ दिनों पहले ही अपने दूसरे बेटे का दुनिया में स्वागत किया। नन्हें सिद्धू के आने के बाद उनके उनके घर एक बार फिर खुशियां लौटीं। बड़े बेटे सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से ही परिवार उस दुख से...
मुंबई: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह कुछ दिनों पहले ही अपने दूसरे बेटे का दुनिया में स्वागत किया। नन्हें सिद्धू के आने के बाद उनके उनके घर एक बार फिर खुशियां लौटीं। बड़े बेटे सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से ही परिवार उस दुख से उबरने में लगा हुआ था।
अब खुशियां आई ही थीं कि उन पर एक बार फिर ग्रहण लगता दिख रहा है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह हाल में ही एक वीडियो जारी कर के अपनी परेशानी दुनियावालों के सामने रखी है। बलकौर सिंह का दावा है कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बच्चे के पैदा होने के बाद उत्पीड़न कर रही हैं।
मंगलवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बलकौर सिंह ने कहा-'वाहेगुरु के आशीर्वाद के कारण हमें हमारा शुभदीप वापस मिल गया लेकिन सरकार सुबह से मुझे परेशान कर रही है। मुझसे बच्चे के दस्तावेज देने को कह रही है। वे यह साबित करने के लिए मुझसे पूछताछ कर रहे हैं कि यह बच्चा वैध है या नहीं। मैं सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी उपचारों को खत्म करने की अनुमति दी जाए। मैं यहीं का रहने वाला हूं और आप मुझे पूछताछ के लिए जहां भी बुलाएंगे, मैं आऊंगा।'
दिसंबर 2021 में सरकार ने विनियमन अधिनियम लागू किया जो यह बताता है कि क्लीनिक विवाहित जोड़ों या एकल महिलाओं को एआरटी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। उपचार चाहने वाली महिला की आयु 21 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि इसमें शामिल पुरुष की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक चरण कौर 58 साल की हैं और बलबीर 60 साल के हैं।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने 17 मार्च को अपने फेसबुक और एक्स पेज पर बेटे के जन्म की घोषणा की थी और कहा था कि उनकी पत्नी चरण कौर ने मूसेवाला के छोटे भाई को जन्म दिया है। बलकौर सिंह ने पंजाबी भाषा में अपने पोस्ट में कहा- 'शुभदीप को चाहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से ईश्वर ने हमें शुभ का छोटा भाई दिया है।जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मैं सभी शुभचिंतकों के असीम प्रेम के लिए उनका आभारी हूं।'
29 मई को Sidhu Moosewala की दुखद हत्या कर दी गई। 29 मई, 2022 को मनसा जिले के जवाहरके गांव में उनकी कार में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।