Edited By Rahul Rana, Updated: 15 Jul, 2025 04:28 PM

अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी, जो अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, अब नए अंदाज में सामने आने वाली हैं। वह अपनी आगामी फिल्म ‘मुझे जान न कहो मेरी जान’ के जरिए बतौर निर्माता भी डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म समलैंगिक प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें...
बॉलीवुड डेस्क: अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी, जो अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, अब नए अंदाज में सामने आने वाली हैं। वह अपनी आगामी फिल्म ‘मुझे जान न कहो मेरी जान’ ’ जरिए बतौर निर्माता भी डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म समलैंगिक प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें तिलोत्तमा शोम मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म के निर्देशक संजय नाग हैं और इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है।
फिल्म की विषयवस्तु और श्वेता की भूमिका
श्वेता ने बताया कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए खास इसलिए है क्योंकि मैं इस फिल्म के जरिए प्रोड्यूसर के रूप में कदम रख रही हूं, लेकिन इससे भी ज्यादा इसलिए क्योंकि इस फिल्म के जरिए हम समलैंगिक प्रेम कहानियों को एक ईमानदार और संवेदनशील तरीके से दर्शकों तक पहुंचा पाएंगे।”श्वेता की यह फिल्म समाज में अभी भी एक टेबू मानी जाने वाली विषयवस्तु पर बहादुरी से प्रकाश डालती है और प्यार के हर रूप को स्वीकार्यता दिलाने का प्रयास करती है।
तिलोत्तमा शोम के साथ सहयोग
श्वेता ने अपनी सह-अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, “तिलोत्तमा एक बेहतरीन कलाकार हैं जो फिल्म को अपने अभिनय से और भी खास बना देंगी। मैं उन्हें दिल से सम्मान देती हूं और उन पर पूरा भरोसा करती हूं। हम लंबे समय से साथ काम करने की योजना बना रहे थे और इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट से शुरुआत करना मेरे लिए गर्व की बात है।”
थिएटर में भी किया बेहतरीन काम
श्वेता ने हाल ही में बतौर थिएटर निर्माता भी अपनी शुरुआत की है। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘ऑल माई टी’ के तहत ब्रिटिश नाटक ‘काक’ का प्रोडक्शन किया, जिसका प्रीमियर जून में दिल्ली और मुंबई के पृथ्वी थिएटर में हुआ। इस नाटक में रिताशा राठौर, तन्मय धनानिया, साहिर मेहता और हर्ष सिंह ने अभिनय किया।
श्वेता का करियर और सफलता का सफर
श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में डिज्नी चैनल के शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ से की थी। उन्हें असली पहचान फिल्म ‘मासन’ से मिली, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल की प्रेमिका का किरदार निभाया। इसके बाद वह टीवी सीरीज ‘द ट्रिप’ और तमिल फिल्म ‘मेहंदी सर्कस’ में भी नजर आईं।वह भारत की पहली फीचर-लेंथ फिल्म ‘जू’ का भी हिस्सा रही हैं, जिसे पूरी तरह से आईफोन पर शूट किया गया था। श्वेता को आखिरी बार विपुल मेहता निर्देशित फिल्म ‘कंजूस मक्खीचूस’ में देखा गया था, जिसमें कुणाल खेमू, पीयूष मिश्रा, अलका अमीन समेत कई कलाकार थे।
भविष्य की योजनाएं
श्वेता त्रिपाठी की यह फिल्म समलैंगिक प्रेम जैसी सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय को लेकर आ रही है। वे न केवल अभिनय बल्कि निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म के जरिए वह समाज में प्रेम के विविध रूपों को स्वीकार्यता दिलाने का संदेश देना चाहती हैं।