Edited By suman prajapati, Updated: 01 Dec, 2024 01:23 PM
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को भला कौन नहीं जानता। भले ही वो फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्डनेस से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं। वह अक्सर अपने फॉलोवर्स के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं।...
मुंबई. एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को भला कौन नहीं जानता। भले ही वो फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्डनेस से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं। वह अक्सर अपने फॉलोवर्स के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। वहीं, हाल ही में शर्लिन ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बहुत ही इमोशनल बात शेयर की। उन्होंने खुलासा किया कि वह कभी मां नहीं बन सकेंगी।
मीडिया के साथ बातचीत में शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी, क्योंकि प्रेग्नेंसी मां और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा हो सकती है। मेरी सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं हैं, जिसके कारण मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकूंगी।"
शर्लिन चोपड़ा ने कहा- हमारे देश में जो भी विकल्प हैं मैं उन्हें एक्सप्लोर करना चाहूंगी और मां बनना चाहूंगी। मैं चाहूंगी कि मेरे कम से कम 3-4 बच्चे हों। मैंने तो अपने बच्चों के नाम भी सोच लिए हैं। मैं सारे बच्चों के नाम ए लेटर से शुरू करूंगी। मुझे लगता है कि मैं मां बनने के लिए ही पैदा हुई हूं क्योंकि जब भी बच्चों के बारे में बात करती हूं या सोचती हूं तो मुझे एक अलग ही खुशी महसूस होती है। बच्चों के आने से पहले ही मैं इतनी खुश हूं तो सोचिए उनके आने के बाद मैं कितनी खुश होऊंगी।
इसी दौरान शर्लिन ने बताया कि साल 2021 में उनकी किडनी फेल हो गई थी। उन्हें सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस नामक बीमारी है। ये एक ऑटो इम्यून बीमारी है। इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से स्वस्थ ऊतकों पर हमला करती है। यह स्किन, जोड़ों, गुर्दे, मस्तिष्क और अन्य अंगों को प्रभावित कर सकती है।