शाद रंधावा और विंदू दारा सिंह ने मिलकर कॉमेडी के जरिए सूरत में मचाई धूम

Edited By Updated: 10 Mar, 2017 04:15 PM

shad randhawa and vindu dara singh together in comedy drama

हिंदी कॉमेडी नाटक ''हैलो डार्लिंग'' का मंचन पिछले हफ्ते गुजरात के

मुंबई: हिंदी कॉमेडी नाटक 'हैलो डार्लिंग' का मंचन पिछले हफ्ते गुजरात के सूरत शहर में हुआ।जहां पर जिस तरह दारासिंह और सरदार सिंह रंधावा अखाड़े में अपना जलवा दिखाते थे, वैसे ही उनके बेटे विंदू दारा सिंह व उनके चहेरे भाई शाद रंधावा ने सूरत की जनता को अपना जलवा दिखाया। आलम ये था बिना किसी प्रचार के शो हाउस फूल हो गया।जिसके कारण वे लोग फिर से इसी महीने सूरत में दूसरा शो करेंगे। इसके बाद इसका शो राजस्थान के जयपुर और दिल्ली में होगा।
 
इस नाटक के जरिए पहली बार विंदू दारा सिंह व उनके चहेरे भाई शाद रंधावा ने एक साथ काम किया और वह भी सुपर हिट।विंदू दारा सिंह ने बिग बॉस, फिल्म और धारावाहिक के जरिये अपना एक अलग मुकाम बनाया है और उनके चचेरे भाई शाद रंधवा ने एक अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में फिल्म वो लम्हे, आवरापन, आशिकी 2,एक विलेन और मस्तजादे इत्यादि में काम कर चुके है।
 
वैसे,हिंदी कॉमेडी नाटक 'हैलो डार्लिंग' के निर्माता-निर्देशक योगेश संघवी है और इसके लेखक मीर मुनीर है। इसमें फिल्मों की सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री
शीबा,पायल गोगा कपूर, विभा भगत, शाद रंधावा और विंदू दारा सिंह इत्यादि हैं। पति और पत्नी एक दूसरे पर भरोसा होना चाहिए और एक-दूसरे से विश्वासघात नहीं किया जाना चाहिए। यह संदेश एक बहुत ही हास्य तरीके से इस नाटक के माध्यम से दर्शकों को दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!