Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 04:22 PM

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने हाल ही में पांचवें बच्चे की मां बनीं। सीमा हैदर ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। अब सीमा और सचिन ने अपने प्यार की निशानी यानि अपनी बेटी का नामकरण कर दिया है। सीमा और सचिन मीणा ने बेटी के नामकरण के लिए एक समारोह...
मुंबई: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने हाल ही में पांचवें बच्चे की मां बनीं। सीमा हैदर ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। अब सीमा और सचिन ने अपने प्यार की निशानी यानि अपनी बेटी का नामकरण कर दिया है। सीमा और सचिन मीणा ने बेटी के नामकरण के लिए एक समारोह आयोजित किया था जिसमें हिंदू परंपराओं के मुताबिक सभी रस्में पूरी की गईं। सीमा ने बेटी का नाम 'भारती मीणा' रखा है।
मीरा रखा है लाडली का निकनेम
इससे पहले सीमा ने अपनी बेटी के निकनेम का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि पुकारने के लिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है जो कि भगवान श्री कृष्ण की भक्त मीरा के नाम से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि वो खुद भी भगवान कृष्ण को बेहद मानती हैं। ऐसे में उन्होंने पहले ही सोच रखा था कि अगर बेटी हुई तो इसी नाम से उसे बुलाएंगी।
इस खुशी के बीच सीमा के लिए एक चिंता भी बनी हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका दावा है कि उन्हें पाकिस्तान से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सीमा ने आरोप लगाया है कि उनके पूर्व पति गुलाम हैदर द्वारा उनकी नवजात बच्ची, उनके पति सचिन मीणा और वकील डॉ. एपी सिंह को लेकर उन्हें आपत्तिजनक भाषा का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।
जान लें कि अपने प्यार (सचिन मीणा) के लिए पाकिस्तान की सरहद लांघ कर भारत आई सीमा पांचवीं बार मां बनी हैं लेकिन, सचिन से यह उनकी पहली संतान है। उन्होंने पिछले महीने अपनी जिंदगी में नन्ही परी का स्वागत किया था।