Edited By Chandan, Updated: 23 Nov, 2020 11:14 AM
इन बच्चों के पास अपना कुछ भी नहीं था। उन्होंने अपने जीवन में कुछ बेहतर करने की उम्मीद में क्रिकेट को लाया। ''टोरबाज'' एक बहुत ही खास फिल्म है और मुझे इस बात का इल्म है कि नेटफ्लिक्स पर जल्द ही हमारी इस प्यारी फिल्म का इजहार होने वाला है...
नई दिल्ली। इन बच्चों के पास अपना कुछ भी नहीं था। उन्होंने अपने जीवन में कुछ बेहतर करने की उम्मीद में क्रिकेट को लाया। 'टोरबाज' एक बहुत ही खास फिल्म है और मुझे इस बात का इल्म है कि नेटफ्लिक्स पर जल्द ही हमारी इस प्यारी फिल्म का इजहार होने वाला है।
11 दिसंबर को होगी रिलीज
ये बातें 'टोरबाज' में अफगान सेना के जनरल की अहम भूमिका निभा रहे निर्माता राहुल मित्रा ने कहीं। उल्लेखनीय है कि संजय दत्त, राहुल देव और नरगिस फाखरी की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म 'टोरबाज' गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित और राजू चड्ढा और राहुल मित्रा द्वारा निर्मित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर को रिलीज होगी।
आपको बता दें कि 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF chapter 2) में वह विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए वे इन दिनों अपनी दाढ़ी बढ़ा रहे हैं। आपको बता दें कि इस वक्त संजय दत्त की झोली में कई सारी फिल्में है। इनमें भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, टोरबाज, शमशेरा और पृथ्वीराज जैसी फिल्में शामिल हैं।