Edited By suman prajapati, Updated: 19 Oct, 2025 04:34 PM

देशभर में बीते शनिवार धनतेरस का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने सोने-चांदी के गहनों से लेकर, बरतनों और लग्जरी चीजों तक खूब खरीदारी की। वहीं, इस अवसर पर फेमस यूट्यूबर और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना एक लग्जरी और चमचमाती कार अपने घर लेकर आए,...
मुंबई. देशभर में बीते शनिवार धनतेरस का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने सोने-चांदी के गहनों से लेकर, बरतनों और लग्जरी चीजों तक खूब खरीदारी की। वहीं, इस अवसर पर फेमस यूट्यूबर और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना एक लग्जरी और चमचमाती कार अपने घर लेकर आए, जिससे न सिर्फ उनकी, बल्कि परिवार की खुशियों में भी चार-चांद लग गए। नई कार के साथ समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

धनतेरस के शुभ मौके पर समय रैना ने Toyota Vellfire कार खरीदी, जिसकी कीमत करीब ₹1.20 करोड़ से ₹1.30 करोड़ के बीच बताई जा रही है। समय ने अपने नए कार की झलक अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर करते हुए इस खास पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया।
पहली तस्वीर में समय शो-रूम के अंदर खड़े होकर अपनी नई हाई-एंड एमपीवी (MPV) को देख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उनके माता-पिता कार के दोनों ओर खड़े नजर आए, जबकि तीसरी फोटो में समय कार के सामने फर्श पर बैठे दिखे। एक तस्वीर में उनकी मां उन्हें प्यार से सहला रही थीं।

समय रैना की कार कलेक्शन
बता दें, यह समय रैना की कोई पहली कार नहीं। इससे पहले भी उनके गैरेज में कई महंगी गाड़िया खड़ी हैं। उनके पास अब तक Mini Cooper, Ford Mustang, Kia Carnival और Porsche Boxster जैसी कई लग्जरी कारें हैं।