धनतेरस पर समय रैना ने की करोड़ों की खरीदारी, घर लाए Toyota Vellfire कार

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Oct, 2025 04:34 PM

samay raina buys toyota vellfire car on dhanteras

देशभर में बीते शनिवार धनतेरस का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने सोने-चांदी के गहनों से लेकर, बरतनों और लग्जरी चीजों तक खूब खरीदारी की। वहीं, इस अवसर पर फेमस यूट्यूबर और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना एक लग्जरी और चमचमाती कार अपने घर लेकर आए,...

मुंबई. देशभर में बीते शनिवार धनतेरस का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने सोने-चांदी के गहनों से लेकर, बरतनों और लग्जरी चीजों तक खूब खरीदारी की। वहीं, इस अवसर पर फेमस यूट्यूबर और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना एक लग्जरी और चमचमाती कार अपने घर लेकर आए, जिससे न सिर्फ उनकी, बल्कि परिवार की खुशियों में भी चार-चांद लग गए। नई कार के साथ समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
 PunjabKesari


धनतेरस के शुभ मौके पर समय रैना ने Toyota Vellfire कार खरीदी, जिसकी कीमत करीब ₹1.20 करोड़ से ₹1.30 करोड़ के बीच बताई जा रही है। समय ने अपने नए कार की झलक अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर करते हुए इस खास पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया।

PunjabKesari


पहली तस्वीर में समय शो-रूम के अंदर खड़े होकर अपनी नई हाई-एंड एमपीवी (MPV) को देख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उनके माता-पिता कार के दोनों ओर खड़े नजर आए, जबकि तीसरी फोटो में समय कार के सामने फर्श पर बैठे दिखे। एक तस्वीर में उनकी मां उन्हें प्यार से सहला रही थीं। 

PunjabKesari

समय रैना की कार कलेक्शन

बता दें, यह समय रैना की कोई पहली कार नहीं। इससे पहले भी उनके गैरेज में कई महंगी गाड़िया खड़ी हैं। उनके पास अब तक Mini Cooper, Ford Mustang, Kia Carnival और Porsche Boxster जैसी कई लग्जरी कारें हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!