'कुक' की वजह से Salman Khan के जीजा Aayush sharma को आया 'हार्ट अटैक',बेचारे गरीब को नौकरी से निकाला

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 03:22 PM

salman khan jija aayush sharma got heart attack when he know cooked salary

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में फराह खान ने अपने कुकिंग ब्लॉग के लिए सलमान खान के जीजा और बहन के घर पहुंची थीं जिसकी वीडियो यूट्यूब पर भी आ चुकी है। इस वीडियो में...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में फराह खान ने अपने कुकिंग ब्लॉग के लिए सलमान खान के जीजा और बहन के घर पहुंची थीं जिसकी वीडियो यूट्यूब पर भी आ चुकी है। इस वीडियो में जहां फैंस को अर्पिता की किचन बेहद शानदार लगी। वहीं दूसरी तरफ आयुष के एक खुलासे ने सबके हैरान कर दिया। दरअसल, ब्लॉग में फराह अपने कुक दिलीप और आयुष शर्मा-अर्पिता खान के साथ नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

इस दौरान फराह ने कपल से पूछा कि उनके घर में खाना कौन बनाता है तो इस पर आयुष ने शॉकिंग जवाब दिया। आयुष ने कहा 'मैंने अपने कुक से पूछा कि आप कितनी सैलरी लेते हैं? तब कुक ने मुझे जो बताया तो सच में मुझे हार्ट अटैक आ गया फिर मैंने सोचा कि जितनी सैलरी में कुक को दे रहा हूं। उससे कम खर्च में तो मैं रोजाना बाहर से खाना मंगवा सकता हूं।' 

PunjabKesari

हालांकि व्लॉग में फिर अर्पिता कहती हैं कि फिलहाल अभी उनके घर पर खाना सलमान खान के घर से ही आता है क्योंकि उन्हें उनकी मां के हाथों का खाना काफी ज्यादा पसंद है। उनकी मां सलमा खान उन्हें खाना बनाकर भेजती हैं। इसी के साथ अर्पिता ने आगे बताया कि उनके घर के साथ-साथ सोहेल खान और अरबाज खान के घर भी खाना सलमान खान के घर से ही जाता है।


बता दें कि साल 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता ने आयुष शर्मा से शादी की थी। कपल के एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट्स हैं। इन बच्चों का सलमान खान से काफी लगाव है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

201/4

20.0

Punjab Kings are 201 for 4

RR 10.05
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!