Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Dec, 2020 10:02 AM
इंडस्ट्री के भाईजान यानि सलमान खान आज (27दिसंबर) को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सलमान इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। चाहे भाईजान का बर्थडे आज है पर इस खास मौके की सेलिब्रेशन 26 दिसंबर को ही शुरु हो गई।
मुंबई: इंडस्ट्री के भाईजान यानि सलमान खान आज (27दिसंबर) को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सलमान इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। चाहे भाईजान का बर्थडे आज है पर इस खास मौके की सेलिब्रेशन 26 दिसंबर को ही शुरु हो गई।
शनिवार रात लमान ने अपने पनवेल फार्महाउस में मीडिया के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कुछ फोटो वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में सलमान पैपराजी के साथ केक काटते हुए देखाई दे रहे हैं। सलमानने खुली जगह में केक काटा। इस दौरान उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी मौजूद रहे।
लुक की बात करें तो सलमान ब्लू शर्ट और डेनिम में हैंडसम दिखे। शुरुआत में उन्होंने मास्क पहना हुआ था, लेकिन केक काटते वक्त मास्क निकाल दिया।
फैंस से सलमान की खास अपील
इस साल सलमान अपने बर्थडे के मौके पर अपने फैंस से रुबरु नहीं हो पाएंगे। दरअसल, कोरोना की वजह से ऐसा होगा।
सलमान ने बर्थडे से पहले अपने घर के बाहर एक नोटिस लगा दिया है जिसमें उन्होंने फैंस से कोरोना महामारी के चलते घर के बाहर भीड़ इकट्ठा ना करने की अपील की।