Edited By suman prajapati, Updated: 27 May, 2025 04:36 PM

हॉलीवुड के मशहूर पॉप सिंगर रॉबिन थिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सिंगर ने अपनी मंगेतर अप्रैल लव गीरी को दूसरी बार शादी के लिए प्रपोज किया है। खास बात यह है कि यह प्रस्ताव फ्रांस के कान्स में बेहद खूबसूरत लोकेशन होटल डू कैप-एडेन-रॉक की सीढ़ियों पर...
मुंबई. हॉलीवुड के मशहूर पॉप सिंगर रॉबिन थिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सिंगर ने अपनी मंगेतर अप्रैल लव गीरी को दूसरी बार शादी के लिए प्रपोज किया है। खास बात यह है कि यह प्रस्ताव फ्रांस के कान्स में बेहद खूबसूरत लोकेशन होटल डू कैप-एडेन-रॉक की सीढ़ियों पर दिया गया, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया। इस खास मौके की रोमांटिक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
30 वर्षीय मॉडल अप्रैल लव गीरी ने इस मेमोरेबल प्रपोजल की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कपल व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करता बेहद प्यारा लग रहा है। इस दौरान हसीना का बैकलेस गाउन में बेहद बोल्ड लुक देखने को मिल रहा।

एक्टर सीढ़ियों पर रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। वह घुटनों के बल बैठकर अपनी लेडीलव को रिंग पहनाते हैं और इसके बाद दोनों लिपकिस भी करते हैं। इस मौके कपल की खुशी देखते ही बन रही है।

इस प्रपोज के दौरान रॉबिन ने अप्रैल को एक अंगूठी पहनाई, जो सोने में जड़ी एक बड़े हीरे से बनी हुई है। इस खूबसूरत अंगूठी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

2014 में पहली पत्नी से अलग हुए थे रॉबिन
रॉबिन की यह दूसरी सगाई है। इससे पहले उनकी शादी एक्ट्रेस पाउला पैटन से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा जूलियन (15) है। 2014 में तलाक के बाद रॉबिन और अप्रैल का रिश्ता शुरू हुआ। रॉबिन और अप्रैल तीन बच्चों के माता-पिता हैं।

48 वर्षीय रॉबिन थिक ने अप्रैल लव गीरी को पहली बार क्रिसमस 2018 में शादी का प्रस्ताव दिया था। उस वक्त अप्रैल उनके दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती थीं। अब, करीब छह साल बाद उन्होंने दोबारा अपने रिश्ते की गहराई को साबित करते हुए फिर से घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया।