Riya Singha के सिर सजा Miss Universe 2024 का ताज,Urvashi Rautela ने पहनाया क्राउन

Edited By Shivani Soni, Updated: 23 Sep, 2024 11:03 AM

riya singha won the title of miss universe 2024

जयपुर में 22 सितंबर को आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता में रिया सिंघा ( Riya Singha ) ने खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में उन्हें ताज प्रसिद्ध एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने पहनाया। अब वह मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता...

मुंबई: जयपुर में 22 सितंबर को आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता में रिया सिंघा ने खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में उन्हें ताज प्रसिद्ध एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने पहनाया। अब वह मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

PunjabKesari

बता  दें, खिताब जीतने के बाद रिया ने कहा, "मैं इस सफलता के लिए बहुत आभारी हूं। मैंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और अब खुद को इस ताज के लायक मानती हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि वह पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हैं।

PunjabKesari

इस  दौरान उर्वशी रौतेला ने रिया को ताज पहनाने के बाद कहा, "मैं समझती हूं कि सभी प्रतियोगी क्या महसूस कर रही हैं। विजेता अद्भुत हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि रिया यूनिवर्स के मंच पर भारत का बेहतरीन प्रतिनिधित्व करेंगी।

PunjabKesari

रिया सिंघा गुजरात की रहने वाली हैं और उन्होंने 51 फाइनलिस्ट में से प्रतियोगी नंबर 36 के रूप में हिस्सा लिया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, जो खुद 2015 में मिस यूनिवर्स इंडिया बनी थीं, जज के रूप में शामिल हुईं और रिया को बधाई दी।

 

वहीं मॉडल और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला 10 साल पहले साल 2015 में मिस यूनिवर्स इंडिया बनी थीं। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!