तीसरी बार मां बनने जा रही हैं अरबपति सिंगर,कमर पर कोट बांध Met Gala के रेड कार्पेट पर फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2025 03:21 PM

rihanna is pregnant singer flaunts baby bump at met gala

फैशन इवेंट मेट गाला 2025 ( Met Gala 2025) की शानदार शुरुआत हो गई है। देश-विदेश से नामी स्टार्स अपने फैशन का जलवा दिखाने ब्लू कार्पेट पर उतरे। एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स कियारा आडवाणी-शाहरुख खान ने अपने पहले डेब्यू में महफ़िल लूट ली। वहीं दूसरी तरफ...

लंदन: फैशन इवेंट मेट गाला 2025 ( Met Gala 2025) की शानदार शुरुआत हो गई है। देश-विदेश से नामी स्टार्स अपने फैशन का जलवा दिखाने ब्लू कार्पेट पर उतरे। एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स कियारा आडवाणी-शाहरुख खान ने अपने पहले डेब्यू में महफ़िल लूट ली।

PunjabKesari

 

वहीं दूसरी तरफ कैरेबियाई पॉप स्टार रिहाना  ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी से सबको चौंका दिया। मेट गाला 2025 इवेंट में रिहाना ने अपने तीसरे बेबी की घोषणा की है। गानों के साथ ही फैशन के नए ट्रेंड सेट करने वाली रिहाना के स्टाइल को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है।

PunjabKesari

 

 ब्लैक थीम को फॉलो करते हुए रिहाना ने ब्लैक कोट और बिग हैट पहनी। सबकी नजर उनके बेबी बंप के पीछे बंधे ब्लेजर पर थी जिसकी बाजूएं लटकी हुई थी। रिहाना ने खूबसूरती से अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया।

PunjabKesari

इतना ही नहीं रिहाना ने कार्पेट पर आने से पहले ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था। फ़ोटोग्राफ़र माइल्स डिग्स ने रिहाना की एक आकर्षक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वह बारिश में खड़ी हैं और उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है। जैसे ही ये फोटोज अपलोड हुई तुरंत वायरल हो गई रेड कार्पेट पर आने से पहले ही वह चर्चा में आ गईं। 

PunjabKesari


बता दें कि इससे पहले रिहाना के दो बेटे हैं अब कपल तीसरी बार प्रेग्नेंट हो रहे हैं। पिछले साल मेट गाला पर भी रिहाना ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था। अब एक बार फिर से रिहाना ने बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर सारी लाइमलाइट लूट ली। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

37/2

4.4

Gujarat Titans

Mumbai Indians are 37 for 2 with 15.2 overs left

RR 8.41
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!