रश्मि देसाई की फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Edited By Rahul Rana, Updated: 05 Oct, 2025 12:25 PM

rashami desai s fitness transformation has taken social media by storm

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की फेम रश्मि देसाई ने अपनी फिटनेस यात्रा और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को लेकर खुलकर बातचीत की है। 39 साल की उम्र में कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हुए रश्मि ने अपनी मेहनत और धैर्य से 9 किलो वजन कम किया है।...

बॉलीवुड डेस्क: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की फेम रश्मि देसाई ने अपनी फिटनेस यात्रा और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को लेकर खुलकर बातचीत की है। 39 साल की उम्र में कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हुए रश्मि ने अपनी मेहनत और धैर्य से 9 किलो वजन कम किया है। उन्होंने बताया कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और लगातार खुद पर भरोसा बनाए रखा।

फिटनेस जर्नी में मिली नई सीख
‘उतरन’ के तपस्या के किरदार से लोकप्रिय रश्मि ने कहा कि उन्होंने एक समय में एक कदम उठाकर सही चीजों पर फोकस करना सीखा। इस जर्नी ने उन्हें धैर्य, आत्मविश्वास और अपनी सेहत को प्राथमिकता देने का महत्व समझाया। इंस्टाग्राम पर साझा किए अपने अनुभव में उन्होंने लिखा, “मुझे अभी मंजिल तक पहुंचना बाकी है, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है। मैंने 9 किलो वजन कम किया है, कई स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद मैं अपने सफर को जारी रख रही हूं।”

PunjabKesari

जीवन का नया नजरिया
रश्मि ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि अक्सर हम जीवन में बेहतर करने के चक्कर में अपने रिश्तों और प्रतिबद्धताओं को नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने कहा, “हम खुद से बहुत उम्मीदें रखते हैं और यह समझना जरूरी है कि आराम भी जरूरी है। दुनिया इंतजार करेगी, हमें सही काम करना है।”

PunjabKesari
बॉडी शेमिंग का सामना

रश्मि देसाई ने पिछली बार आरती सिंह के संगीत समारोह की तस्वीरें वायरल होने पर बॉडी शेमिंग का भी सामना किया था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए समर्पण चाहिए। मैं हमेशा 21-22 साल की नहीं दिख सकती। मेरा सफर खूबसूरत है, लेकिन बदलाव को स्वीकार करना कुछ लोगों के लिए मुश्किल होता है।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

 

वर्कफ्रंट 
रश्मि को आखिरी बार 2025 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘मोम तने नै समझ’ में देखा गया था। इसके अलावा, वह 2023 की वेब सीरीज ‘रात्रि के यात्री 2’ में भी नजर आई थीं। उन्होंने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत हिट सीरियल ‘उतरन’ से की थी और ‘नागिन 4’ से उन्हें खास पहचान मिली।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!