Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 04 Dec, 2025 02:43 PM

कपिल शर्मा एक बार फिर किस किसको प्यार करूं 2 के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कपिल शर्मा एक बार फिर किस किसको प्यार करूं 2 के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। इस बार वे सिर्फ तीन नहीं, बल्कि चार शादियाँ संभालते नज़र आएंगे, जो ढेर सारी उलझनों, हंसी-मज़ाक और क्लासिक कपिल-स्टाइल के धमाल का वादा करती हैं।
हाल ही में मेकर्स ने रांझे नू हीर के टीज़र को रिलीज़ किया, जो हीरा वारिना और कपिल शर्मा के बीच पनपते मासूम रोमांस को खूबसूरती से दर्शाता है, और दर्शकों को और देखने के लिए उत्सुक कर देता है।
आज मेकर्स ने इस सोलफुल ट्रैक रांझे नू हीर को रिलीज़ किया, एक ऐसा गीत जो आपको आपके प्यार के शुरुआती दिनों की मिठास और सादगी में वापस ले जाता है। कपिल शर्मा की गर्मजोशी और सादगी भरी शख्सियत, और हीरा वारिना की नैचुरल ग्रेस—दोनों ही इस गाने के मूड और फील को और खूबसूरत बनाते हैं, जिससे यह एक दिल छू लेने वाला अनुभव बन जाता है।
जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया यह सुकूनभरा गाना डिगवी द्वारा कंपोज़ किया गया है, जिसमें लवराज ने बेहद खूबसूरत बोल लिखे हैं। रांझे नू हीर हर उस रांझा के लिए है जो अपनी हीर से दिल की बात कहना चाहता है।
अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित किस किसको प्यार करूं 2 का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया है। यह फैमिली एंटरटेनर 12 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।