ससुराल में Rakul Preet ने निभाए बहू के फर्ज...दीवाली पर बनाए छप्पन भोग, चांद का टुकड़ा बन पति Jackky संग की पूजा

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Nov, 2024 08:35 AM

rakul preet singh jackky bhagnani shares glimpses of their first diwali together

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने इसी साल की शुरुआत में एक्टर और फिल्ममेकर जैकी भगनानी के साथ शादी की थी। ऐसे में कपल की शादी के बाद ये पहली दीवाली थी जिसे खूब धूमधाम से मनाया गया।रकुल ने ससुरालवालों और अपने परिवार के साथ ये त्योहार मनाया। दीवाली के लगभग...

मुंबई:  एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने इसी साल की शुरुआत में एक्टर और फिल्ममेकर जैकी भगनानी के साथ शादी की थी। ऐसे में कपल की शादी के बाद ये पहली दीवाली थी जिसे खूब धूमधाम से मनाया गया।रकुल ने ससुरालवालों और अपने परिवार के साथ ये त्योहार मनाया। दीवाली के लगभग 2 दिन बाद रकुल ने अपनी सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।

PunjabKesari

 

इन तस्वीरों में रकुल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो रकुल ने कलर की साड़ी पहनी हुई है। बालों को कर्ली स्टाइल में बांधकर, कानों में इयररिंग्स और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर और बालों में एक लंबी चोटी और हाथों में कई सारी चूड़ियां भी पहनी है जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रही है। जैकी ने दिवाली पर येलो कुर्ते के साथ मैचिंग हाफ जैकेट कैरी की है।  

PunjabKesari

इन तस्वीरों में रकुल फैमिली के साथ पोज दे रही हैं। एक तस्वीर में रकुल पिया जैकी संग पूजा कर रही हैं। रकुल ने इन तस्वीरों में अपने छप्पन भोग से लेकर पूजा तक की झलक फैंस को दिखाई है।

PunjabKesari

तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा-' हमारी पहली दिवाली मेरे लिए बहुत सारी पहली चीजों से भरी थी। परंपराएं, पहली पूजा और सबसे खास पहला छप्पन भोग और जब पूरा परिवार साथ हो तो मजा ही अलग है।'


 

 

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!