बॉलीवुड का ये मशहूर एक्टर निकला सुपरस्टार का बेटा, पिता की जितनी सफलता पाने में रहें असफल

Edited By Konika, Updated: 10 Mar, 2018 12:10 PM

raaj kumar son puru raajkumar unknown facts

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार जिन्होनें अपनी तगड़ी एक्टिंग के दम पर अपना एक अलग मुकाम बनाया। राजकुमार को लोग उनके मशहूर डायलॉग “जानी” से जानते हैं। उनका ये डायलॉग आजतक लोगों के बीच बाद मशहूर है, राजकुमार की कुछ मशहूर फिल्में “पाकीजा” और “तिरंगा” से उन्हें...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार जिन्होनें अपनी तगड़ी एक्टिंग के दम पर अपना एक अलग मुकाम बनाया। राजकुमार को लोग उनके मशहूर डायलॉग “जानी” से जानते हैं। उनका ये डायलॉग आजतक लोगों के बीच बाद मशहूर है, राजकुमार की कुछ मशहूर फिल्में “पाकीजा” और “तिरंगा” से उन्हें खूब पहचान मिली थी। 

PunjabKesari, राजकुमार इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,Raaj Kumar Image Photo Wallpaper Full HD Photo Gallery Free Download

इसके अलावा राजकुमार की दिलीप कुमार के साथ आई फिल्म “सौदागर” भी बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी।  इस फिल्म का एक मशहूर गाना “इमली का बूटा बेड़ी का पेड़” बेहद मशहूर हुआ था। जो आज भी लोगों के जुबान पर अक्सर आ ही जाता है। आज हम आपको राजकुमार के बेटे के बारे में बताएंगे जो अपने पापा की तरह ही एक अच्छे एक्टर लेकिन ये बात कम ही लोगो को पता होगा। 

PunjabKesari, राजकुमार इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,Raaj Kumar Image Photo Wallpaper Full HD Photo Gallery Free Download

ये हैं अभिनेता राजकुमार के बेटे

राजकुमार के बेटे पुरु राजकुमार भी अपने पिता की ही तरह एक अभिनेता हैं। उन्होनें अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 1996 में आई फिल्म “बाल ब्रह्मचारी” से की थी।

PunjabKesari, पुरु राजकुमार इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,Puru Raajkumar Image Photo Wallpaper Full HD Photo Gallery Free Download

पुरु राजकुमार का करियर

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी लेकिन पुरु राजकुमार का करियर किसी तरह आगे बढ़ता गया और आखिरी बार वो नेगेटिव रोल में नजर आने लगे। ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म “हमारा दिल आपे पास है” में नेगटिव किरदार नजर आए थे। 

PunjabKesari, पुरु राजकुमार इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,Puru Raajkumar Image Photo Wallpaper Full HD Photo Gallery Free Download

फिल्मों में पिता की जितनी सफलता पाने में रहें असफल

बता दें की पुरु दिवंगत अभिनेता राजकुमार के बेटे होने के बावजूद भी फिल्मों में इतनी सफलता नहीं पा सके। वो आज की डेट में फ़िल्मी दुनिया से बिल्कुल कट से गए हैं। पुरु फिल्मों में मिली असफलता के बाद कलर्स पर आने वाले शो “खतरों के खिलाड़ी” शो में भी दिखाई दिए थे लेकिन इस शो के बाद भी उनकी किस्मत नहीं खुली और आज पुरु फ़िल्मी पर्दे से बिल्कुल गयाब हो चुके हैं।

PunjabKesari, पुरु राजकुमार इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,Puru Raajkumar Image Photo Wallpaper Full HD Photo Gallery Free Download

बता दें की पुरु राजकुमार की आखिरी फिल्म सलमान खान के साथ आई थी वीर, इस फिल्म में पुरु ने सलमान के भाई का रोल अदा किया था। राजकुमार जैसे एक्टर सदियों में एक ही बार पैदा होते हैं और कई शताब्दी तक लोग उन्हें याद रखते हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!